*- गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित होंगी जिले के समूह की 6 महिलाएं*
राजनांदगांव 14 जनवरी 2025। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जिला राजनांदगांव से कुल 6 महिलाएं शामिल होगी। शासन द्वारा नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए प्रदेश से स्वसहायता समूह की कुल 12 महिलाओं का चयन किया गया है।
जिसमें सर्वाधिक 6 महिलाएं राजनांदगांव जिले से हैं। इसी क्रम में राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में आयोजित एट होम रिसेप्शन कार्यक्रम में राष्ट्रपति से सम्मानित किये जाने हेतु राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम कुसमी की लखपति दीदी एवं जय मां अम्बे स्व सहायता समूह की श्रीमती दिव्या निषाद का नाम शामिल है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम हेतु पूरे देशभर से 10 लखपति दीदी को आमंत्रित किया गया है।
जिसमें छत्तीसगढ़ से राजनांदगांव जिले की लखपति दीदी श्रीमती दिव्या निषाद का चयन किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ में आयोजित परेड में सम्मिलित होने हेतु राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम गठुला अंतर्गत नारी शक्ति स्वसहायता समूह से 4 सदस्य श्रीमती हुमेश्वरी साहू, श्रीमती संगीता साहू, श्रीमती सुजीता साहू एवं श्रीमती हेमबाई साहू को आमंत्रित किया गया है।
इसी प्रकार नई दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से भेंट हेतु आयोजित कार्यक्रम के लिए राजनांदगांव विकासखण्ड के ग्राम कोपेडीह की कृषि सखी एवं प्रतिज्ञा स्व सहायता समूह की श्रीमती सविता यादव को आमंत्रित किया गया है।
होली पर्व के दौरान बसंतपुर पुलिस की कार्यवाही । थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा आम स्थान…
राजनांदगांव। लोकसभा क्षेत्र माननीय सांसद श्री संतोष पांडे जी गंज चौक राजनांदगांव में स्थापित बालाजी…
राजनांदगांव। शहर के शंकरपुर के दोस्तों का एक ग्रुप आज लगभग दोपहर 2 बजे शिवनाथ…
राजनांदगांव 13 मार्च। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद श्री संतोष पांडे ने जिले…
राजनांदगांव 13 मार्च। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने नागरिकों को रंग पर्व होली की हार्दिक…
राजनांदगांव छुरिया:- जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित होने के पश्चात अपने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12…
This website uses cookies.