रेवाडीह कांजी हाउस पहुंच पैरा-कुट्टी, दाना-पानी के पर्याप्त भंण्डारण के दिये निर्देश
राजनांदगांव 02 सितम्बर। आगामी गणेश पर्व के लिए बनने वाले गणेश प्रतिमा में प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग नही करने पखवाडा पूर्व निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने शहर के गणेश प्रतिमा निर्माण करने वाले मूर्तिकारों से प्रतिमा निर्माण के लिये मिट्टी का उपयोग करने की अपील की थी, इसी परिप्रेक्ष्य में आज उनके द्वारा तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ गणेश प्रतिमा निर्माण स्थल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त ने रेवाडीह सहित अन्य कांजी हाउस का भी निरीक्षण कर मवेशियों के लिए दाना-पानी की पर्याप्त भंण्डारण के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री गुप्ता ने गणेश प्रतिमा निर्माण स्थलों मे जाकर मूर्तिकारों द्वारा बनाए जा रहे गणेश प्रतिमा का निरीक्षण कर मूर्तिकारों से गणेश निर्माण की जानकारी ली। उन्होने कहा कि, शासन निर्देशानुसार प्लास्टर आफ पेरिस की प्रतिमा का निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित है, क्योकि प्लास्टर आफ पेरिस पानी में घुलता नहीं है और उससे नदी एवं तालाब का पानी प्रदुषित होता है।
जिसे ध्यान में रखते हुये मिट्टी से ही गणेश प्रतिमा का निर्माण करना है। मूर्तिकारों ने जानकारी दी कि, मूर्ति निर्माण के लिए काली मिट्टी अथवा कछारी मिट्टी का उपयोग किया जाता है, तालाब के किनारे से मिट्टी लाकर पैरा मिलाकर मूर्ति का निर्माण किया जाता है। आयुक्त ने कहा कि, बडी-छोटी किसी भी प्रकार की प्रतिमा में प्लास्टर ऑफ पेरिस का उपयोग न करें, उपयोग करते पाए जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। इसी कड़ी में उनके द्वारा मोहारा नदी के समीप स्थित विसर्जन कुण्ड का निरीक्षण कर कुण्ड की सफाई करने, आस-पास की कटीली झाडिया काटकर साफ-सफाई कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके को दिए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त श्री गुप्ता रेवाडीह कांजी हाउस पहुंच मवेशियों के लिए आवश्यक व्यवस्था की जानकारी ली। उपायुक्त श्री मोबिन अली ने बताया कि मवेशियों के दाना-पानी देने कर्मचारी रहते है, उनके द्वारा समय-समय पर दाना-पानी दिया जाता है। मवेशी छोड़ाने की स्थिति में कर्मचारी के द्वारा प्रभारी को सूचित किया जाता है तथा प्रभारी द्वारा नियमानुसार शुल्क लेकर रसीद काटकर मवेशी छोड़ा जाता है।
आयुक्त ने कहा कि, कांजी हाउस में मवेशियों के लिए दाना-पानी, पैरा-कुट्टी का पर्याप्त भंण्डारण हो इसके लिए कर्मचारी सदैव तैनात रहे, किसी भी प्रकार की अव्यवस्था पर प्रभारी अधिकारी को सूचित करें।
आयुक्त श्री गुप्ता कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उपअभियंता श्री अनिमेष चन्द्राकर व श्री तिलक राज धु्रव,
राजस्व अधिकारी श्री अशोक देवांगन, स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा, सहउद्यान प्रभारी श्री दिलीप गिरी, जिला समन्यवक श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू के साथ मोहड़ में निर्माणाधीन कांजी हाउस का निरीक्षण कर शेष कार्य सीमेन्टीकरण, कोटना निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने के अलावा बिजली पानी की व्यवस्था करने के निर्देश कार्यपालन अभियंता श्री रामटेके को दिए, उन्होने कन्हारपुरी कांजी हाउस में भी मरम्मत कराने कहा।
उन्होने कहा कि, चौक-चौराहों एवं सड़कों में बैठे मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस में रखे, मवेशी मालिको को कड़ाई से समझाईस देवे अपालन पर जुर्माना लगावे, मवेशियों को कांजी हाउस से नियमानुसार शुल्क जमा करने उपरांत ही छोड़े।
छुरिया । ग्राम लाटमेटा (नवाटोला) ग्राम पंचायत घुपसाल(कु) विकासखंड छुरिया जिला राजनांदगांव में छतीसगढ़ अमेच्योर…
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v80), quality = 90 राज्योत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक…
रायपुर, 06 नवंबर 2024 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड ने आज छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के राज्य…
अबूझमाड़ के बच्चों को किया दिल्ली आमंत्रित संसद टीव्ही में करायेंगे साक्षात्कार वार मेमोरियल, पीएम…
0 शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता लेकर दी जानकारीराजनांदगांव। शहर जिला…
राजनांदगांव 06 नवम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…
This website uses cookies.