राजनांदगांव 10 जून। प्रदेश के गरीब परिवारों को बडी राहत देते हुये जुलाई से नवम्बर माह तक का चावल निःशुल्क दिये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा की गयी हैै।
कोरोना महामारी के इस आपदा की घडी में सभी बी.पी.एल. राशन कार्डधारकों को जुलाई से नवम्बर 2021 तक 5 माह का चावल निःशुल्क देने पर महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत प्रदान करने के लिये सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत मई एवं जून का चावल निःशुल्क वितरण किया गया है और अब मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की घोषणा के तहत गरीब परिवारों को जुलाई से नवम्बर 5 माह का चावल निःशुल्क दिया जायेगा।
इस निर्णय से प्रदेश के अंत्योदय राशन कार्ड, अन्नपूर्णा राशन कार्डधारी तथा निःशक्तजन को जारी राशन कार्डधारियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में गरीबोे की रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी थी, जिसे ध्यान में रखते हुये मुख्यमंत्री ने गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी निःशुल्क चावल देने की घोषणा की है। उनकी सोच की प्रदेश में किसी भी परिवार के कोई भी सदस्य भुखा न रहे, से उनकी संवेदनशीलता का परिचय मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुखिया के पद पर बैठते ही मुख्यमंत्री जी ने किसानो की कर्ज माफी की, इसके अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना जैसे अनेक योजनाओे के माध्यम से उन्होंने प्रदेश के गरीब किसान व परिवारों की चिंता की। मैं किसानों एवं गरीबोें के हितेषी मुख्यमंत्री का पुनः हृदय से आभार व्यक्त करती हूॅ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.