छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : गर्मी में पर्याप्त पेयजल की उपलब्धता व सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के दिये निर्देश…

महापौर ने की जल एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

Advertisements

राजनांदगांव 18 अपै्रल। महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आज अपने कक्ष में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक लेकर जल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संबंधी व्यवस्था दुरूस्त करने, अमृत मिशन के कार्यो को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को ध्यान में रखते हुये सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिये।


महापौर श्रीमती देशमुख ने बैठक में कहा कि गर्मी बढ़ती जा रही है, गर्मी को ध्यान मेें रखते हुये पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखा जाये, हैण्ड पंपों का मरम्मत कर पाईप लाईन मरम्मत संबंधी समाग्री, एलम ब्लीचिंग आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित किया जावे तथा जोन गठित कर कार्य करे और संबंधित क्षेत्र के उप अभियंता पेयजल संबंधी कार्यो की भी निगरानी करे। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप टैंकर मुक्त शहर की परिकल्पना को सकार करने का प्रयास किया जा रहा है, इसी कडी मेे अधिकांश श्रमिक बाहुल्य वार्ड टैंकर मुक्त हो गया है और वहा पाईप लाईन के माध्यम से नगर निगम द्वारा हर घर पेयजल उपलब्बध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि शेष वार्ड जहॉ टैंकर के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जाती है वहा भी टैंकर मुक्त करना है, इसके लिये अमृत मिशन के शेष कार्योे में तेजी लाना है। टंकी निर्माण, पाईप लाईन विस्तार एवं इंटर कनेक्शन के कार्य में तेजी लाकर कार्य पूर्ण करना है, साथ ही जून तक पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके इसके लिये आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये ताकि ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्या न हो।


महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अमृृत मिशन के तहत बिछे पाईप लाईन से पेयजल आपूर्ति की जा रही है वहा पूर्व के पाईप लाईन को बंद किया जाये। वार्डो में पाईप लाईन लिकेज एवं अनावश्यक पानी बहने की शिकायत का त्वरित निराकरण किया जाये। इसके अलावा पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा पेयजल संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर प्राथमिकता से उसका निराकरण करना है। साथ ही शहर के प्रमुख स्थानों मे लगे वाटर एटीएम में से जो बंद है उसे भी चालू करना है, ताकि लोगों को गर्मी में शीतल पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि एस.टी.पी. के पानी को निर्माण आदि कार्यो के लिये उपयोग किया जाये, जिससे पेयजल संबंधी पानी का अपव्यय न हो।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि पेयजल संबंधी सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित किया जावे तथा संबंधित उप अभियंता पेयजल संबंधित कार्यो की सतत मानिटरिंग करे और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करे तथा पेयजल संबंधित शिकायतों का भी निराकरण करे। ताकि ग्रीष्म ऋतु मंे पेयजल व्यवस्था बाधित न हो।
सफाई व्यवस्थाः- महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा मंे लचर सफाई व्यवस्था पर नराजगी व्यक्त करते हुये गुणात्म सुधार के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि शहर में सफाई के अभाव की शिकायत प्राप्त हो रही है, ग्रामीण वार्डो पर्याप्त सफाई नहंी होने की शिकायत आ रही है।

ग्रामीण सहित शहर में सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाये। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित होकर सफाई कार्य करे नियमित सफाई कर कचरा उठाये, नाली नाले की भी नियमित सफाई कर कचरा उठाये, बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार लावे। आप सभी स्वच्छता निरीक्षक, सफाई दरोगा, वार्ड चपरासी गंभीरता से कार्य करे। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले एवं अनुपस्थित कर्मचारी पर कड़ी कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन वार्डो में 11-12 बजे तक सफाई कराने के उपरांत उद्यानों में सफाई कराना सुनिश्चित करे, चुना एवं दवाई का छिडकाव करे, मच्छर बढ़ने को ध्यान में रखते हुये प्रतिदिन फागिंग कराये। उन्हांेने कहा कि प्रतिदिन रजिस्टर की जॉच प्रभारी सदस्य व स्वच्छता निरीक्षकों से करावे, सफाई में सुधार लाये तभी हम स्वच्छता रैंकिंग में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है।


आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि स्वच्छता की टीम आने के पूर्व सभी अधिकारी कर्मचारी सफाई व्यवस्था में विशेष ध्यान देवे, नागरिकों से भी सफाई मंे फिट बैक लेवे, सफाई संबंधित शिकायतों का त्वरित निराकरण करे। बैठक में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सतीश मसीह, मधुकर वंजारी,विनय झा, गणेश पवार, पार्षद श्री ऋषि शास्त्री सहित उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के. रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, सहायक अभियंता श्री संजय ठाकुर, प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय, अमृत मिशन पी.डी.एम.सी के डी.टी.एल. श्री विकास मैगी तथा उप अभियंतागण, स्वच्छता निरीक्षक व अमृत मिशन के अधिाकरी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

20 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

20 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

20 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

20 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

20 hours ago

This website uses cookies.