राजनांदगांव: जिला पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर गांजा तस्करी की रोकथाम हेतु सोमनी पुलिस की बड़ी कार्यवाही जिसमें मुखबिर की सूचना पर राजनांदगांव की ओर अवैध रूप से गांजा तस्करी करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकड़ा है ।
पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगाँव सी. श्रवण, अति. पुलिस अधीवाक महोदय कविलाश टण्डन, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मणिशंकर गन्ना के दिशा-निर्देश पर थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक-शिवेन्द्र राजपूत व थाना सोमनी पुलिस स्टॉफ के द्वारा दिनांक-18.09.2020 को मुखबिर से सूचना मिला कि परवेज खान अपने एक्टीवा पीले रंग में अवैध रूप से गाजा बिकी करने हेतु सुपेला भिलाई से सोमनी राजनांदगावं की ओर आने वाला है ।
सूचना पर थाना में उपस्थित सभी स्टाफो को सर्तक कर रेड कार्यवाही के लिए स्वाना हुए और अंजोरा तिराहा बाईपास मे नाकाबंदी की कार्यवाही किये एवं चारो तरफ अपने बल को फैला कर तैनात किया दौरान नाकबंदी मुखबीर के बताये अनुरुप एक व्यक्ति स्कूटी एक्टीवा क्रमांक CG 07 BS 6582 को घेराबंदी कर पकड़कर पूछने पर अपना नाम परवेज खान पिता अमानत खान उम 32 साल साकिन कृष्णा नगर हड्डी गोदाम के पास सुपेला भिलाई जिला दुर्ग का रहना वाला बताया के एक्टीवा क्रमांक CG 07 BS 6582 में मादक पदार्थ 02 नग बैग में भरे गांजा कुल 20 kg गांजा कीमती 3,50,000 रूपये व एक्टीवा स्कुटी पीले रंग की क्रमांक CG 07 BS-6582 कीमती 50,000 रुपये कुल जुमला 4,00000 रुपये गांजा रखा हुआ पाये जाने से मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के समस्त कार्यवाही पूरी कर आरोपी परवेज खान के विरुद्ध अपराध धारा 20 (ख) NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। एवं आरोपी परवेज खान को विधिवत गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । आकस्मिक अभियान चलाकर समय समय पर पुलिस के द्वारा लगातार रेड की कार्यवाही जारी रहेगी।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.