????????????????????????????????????
राजनांदगांव 24 जनवरी 2022। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने कोविड वैक्सीनेशन के संबंध में स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में हुए वैक्सीनेशन कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। कोरोना से सुरक्षा के लिए कोविड वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। उन्होंने कोविड टीकाकरण का दूसरा डोज बढ़ाने के सख्त निर्देश दिए।
एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ और बीएमओ रणनीति बनाकर कार्य करें। वैक्सीन लगाने से छूटे हुए नागरिकों का गांव वार सूची तैयार करें। आंगनगाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, शिक्षक, राजस्व अमला इस सूची के आधार पर प्रत्येक गांव के नागरिकों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में सरपंच, सचिव के माध्यम से सर्वे कर टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि फ्रंट लाईन में काम करने वाले सभी का टीकाकरण बूस्टर डोज लगाना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि कोविड टीकाकरण से कोविड संक्रमण की गंभीरता से बचा जा सकता है। वैक्सीनेशन का कार्य प्राथमिकता का कार्य है। सभी अधिकारी और कर्मचारी इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत वैक्सीन का डोज लगाना सुनिश्चित करें। सभी एसडीएम वैक्सीनेशन की मानिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से मृत्यु हुए लोगों के परिजनों को सहायता राशि का भुगतान शीघ्र करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए सभी एसडीएम, जनपद सीईओ जुड़े रहे।
⁕ चौकी चिखली पुलिस की कार्यवाही।⁕ चाकू लहरा कर आम लोगों को डरा धमका रहे…
मवेशी चोरी करने वाले आरोपीगणो को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपीगण द्वारा चोरी किये 05…
- मिशन जल रक्षा में जुड़ रहे ग्रामीण, जनभागीदारी के साथ करेंगे जल संचय- नाले…
- कलेक्टर ने जिले के किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में…
- विकास कार्यों का निरीक्षण कर दिए समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश …
- पहला चरण 8 अप्रैल से होगी प्रारंभ - शिकायत, समस्या, सुझाव व मांग से…
This website uses cookies.