छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : गाड़ी में मिला सुसाइड नोट, युवक है लापता…

राजनांदगांव / भोलापुर निवासी जितेंद्र कुमार साहू पिता स्व यालु राम साहू उम्र 30 साल गत 16 सितंबर से लापता है। उसके लापता होने के बाद से परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं किन्तु अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। इसी बीच उसका बोलेरा वाहन और मोबाईल मिला है। वाहन में एक पत्र बरामद हुआ है जिसमें आत्महत्या करने का उल्लेख किया है किन्तु उसका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। पूरे मामले में अब तक कुहासा छाया हुआ है।

Advertisements

जानकारी के अनुसार गत 16 सितंबर को जितेन्द्र सुबह 6 बजे बोलेरो वाहन से बच्चों को आत्मानंद स्कूल छुरिया में बच्चों को जाने के नाम पर घर से निकला था जो अब तक वापस नहीं आया है। परिजन आसपास एवं रिश्तेदारों से पूछताछ कर चुके हैं किन्तु कहीं पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार युवक सफेद नीले चेक शर्ट व काला रंग का जींस पहने हुए हैं।

जितेंद्र साहू की पत्नी यशोमती साहू ने 17 सितंबर को स्थानीय थाना में गुमशुदी रिपोर्ट दर्ज कराया है उन्होंने पुलिस को बताया है कि जितेंद्र साहू गत 16 सितंबर को बच्चों को आत्मानंद स्कूल छोड़ने जाने की बात कहकर घर से निकला था जो वापस नहीं आया। बताया जाता हैं कि वह 16 सितंबर को लगभग 2 बजे छुरिया से भोलापुर आया था और राजनांदगांव जाने की बात कहते हुए डोंगरगांव की ओर गया था।

राजनांदगांव से वापसी के दौरान रात्रि 7 बजे अपने ससुराल चिरचारीकला आया था। अपने ससुराल में खाना खाने के बाद लगभग 9.40 बजे भोलापुर जाने बोलेरो गाड़ी से निकला था। रात्रि लगभग 10 बजे युवक को करेठी चिरचारी नदिया के पुल में गाड़ी खड़ी कर बैठा देखा गया। चिरचारी करेठी के राहगीरों ने गाड़ी और युवक को देखा था।

फोन रिसीव नहीं

जानकारी के अनुसार राहगीरों द्वारा खड़े होने के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि गाड़ी खराब हो गई। मिस्त्री को बुलाया है। परिजनों ने बताया कि सुबह जितेंद्र की साली ने अपनी बहन को फोन कर पूछा कि जीजा घर पहुंचा है कि नहीं?

तब जितेंद्र की पत्नी ने बताया कि वह घर नहीं आए है। परिजनों ने जितेंद्र के फोन पर कॉल किया लेकिन उसने रिसीव नहीं किया। किसी राहगीर ने सुबह चिरचारीकला में ससुराल वालों को फोन कर बताया कि करेठी पुल पर एक सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी खड़ी है।

परिजनों ने करेठी पहुंचकर देखा कि बोलेरो गाड़ी खड़ी है जो अंदर से लाक है। परिजनों ने दूसरी चाबी की व्यवस्था कर दरवाजा खोला तब अंदर गाड़ी की चाबी, मोबाइल और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। परिजनों ने तत्काल डायल 112 को सूचना दी। जितेद्र साहू की पत्नी को भी सूचना दी गई।

जितेंद्र की पत्नी एवं ससुराल वालों ने सुसाइड नोट के आधार पर खोजबीन की और रिपोर्ट दर्ज कराने डोंगरगांव थाना पहुंचे। डोंगरगांव थाना स्टाफ ने खोज खबर करने के बाद छुरिया थाना में रिपोर्ट लिखवाने की समझाइश देकर रवाना कर दिया। परिजनों ने 17 सितंबर को छुरिया थाना में जितेन्द्र के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

14 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

14 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

14 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

14 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

14 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

16 hours ago

This website uses cookies.