छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: गायत्री स्कूल के पास महिला मण्डल सामुदायिक भवन एवं लखोली में सामुदायिक भवन व मंच का हुआ निर्माण, -महापौर हेमा देशमुख ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 7 दिसम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 30 स्थित गायत्री स्कूल के पास महिला मण्डल सामुदायिक भवन एवं लखोली में सामुदायिक भवन व मंच का निर्माण किया गया, जिसका आज लोकार्पण करते हुयंे महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभुत सुविधा बिजली, पानी, सफाई के अलावा चौक चौराहों का सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण,तालाब व मुक्तिधाम उन्नयन तथा सामुदायिक भवनों का निर्माण वार्डवासियों की सुविधा के लिये किया जाता है,

Advertisements

इसी के तहत महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 5 लाख रूपये की लागत से गायत्री स्कूल के पास सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया। भवन बनने से अब महिलाओं द्वारा विभिन्न गतिविधिया आयोजित करने में सुविधा होगी। महिलाओं की मांग पर उन्होंने कहा कि भवन के पास स्थित उद्यान में आवश्यक मरम्मत कर अन्य सुविधाये उपलब्ध करायी जायेगी।


महापौर श्रीमती देशमुख ने लखोली दुर्गा चौक में निर्मित सामुदायिक भवन व सार्वजनिक मंच के लोकार्पण अवसर पर कहा कि वार्डवासियांे की मांग एवं पार्षद की अनुशंसा पर मुुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत 6.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक भवन तथा महापौर निधि से 3.00 लाख रूपये की लागत से मंच का निर्माण किया गया। उन्होंने कहा कि लखोली दुर्गा चौक में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है, नये मंच में अब कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किये जायेगे। इसी प्रकार भवन का उपयोग भी दुर्गा चौकवासी सामाजिक परिवारिक आयोजनों के लिये करेगे।


प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी ने बधाई देते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा वार्डवासियों के हित एवं सुविधा के लिये विकास कार्य किया जाता है, इसी तारतम्य में लखोली में विभिन्न विकास कार्य किये गये, आगे भी इसी प्रकार के कार्य कराये जायेगे।

दोनो वार्ड के पार्षद श्री अमीन हुद्दा तथा श्री भागचंद साहू ने भवन एवं मंच के लिये महापौर एवं निगम परिवार का आभार व्यक्त करते हुये इसी प्रकार वार्ड विकास में सहयोग करने की अपेक्षा की। कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, श्री भागचंद साहू व श्री अमीन हुद्दा, पार्षद श्री महेश साहू, पूर्व पार्षद डॉ. पोषण साहू, पार्षद प्रतिनिधि श्री दीनू साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।


इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने आगनबाडी का निरीक्षण कर पोषण आहार के बारे में जानकारी ली और आगनबाडी कार्यकर्ता से कहा कि आगनबाडी में शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधा को बच्चों एवं महिलाओं को उपलब्ध करावे। दोनो वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में वार्ड नं. 30 महिला मंडल के सरिता वासनिक, सोनाली धारा, मणी भट्टाचार्य, मउ भट्टाचार्य, सोनल वासनिक, राखी श्रीवास्तव, ज्योति जैन एवं मिनाक्षी मेश्राम ने महापौर का आभार व्यक्त कर पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

इसी प्रकार लखोली दुर्गा चौक के प्रवीण साहू, हीरा साहू, खेमचंद साहू, बृज साहू, मोनूराम साहू, सतीशस उके, भूपेन्द्र साहू, कल्लूराम साहू, शत्रुहन साहू, काशीराम चंद्राकर, साकुर चौहान ने महापौर एवं अतिथियों का स्वागत कर उनको स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। स्वागत पश्चात महापौर ने फिता काटकर पट्टीका का अनावरण कर भवन एवं मंच का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन, निगम का अमला सहित महिला मण्डल एवं वार्डवासी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव: नीलू शर्मा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के बने अध्यक्ष…

राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…

5 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह आज डोंगरगढ़ प्रवास पर…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…

6 hours ago

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय समिति गठित…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…

6 hours ago

राजनांदगांव : आरटीई के तहत पंजीयन 8 अप्रैल तक…

राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…

6 hours ago

राजनांदगांव : शिवाजी पार्क के सामने लगे ठेला खोमचा निगम का अतिक्रमण दस्ता ने हटाया…

राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…

18 hours ago

राजनांदगांव : निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा नवागांव टेंचिंग ग्राउण्ड पहुॅच,कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी के दिये निर्देश…

निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…

18 hours ago