राजनांदगांव । शहर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा 51 वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, विकास कार्य के तहत गुरूद्वारा के पास महापौर निधि अंतर्गत स्वीकृत 3.40 लाख रूपये की लागत से इंटरलाकिंग कार्य कराया जाना है, जिसका आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने सिक्ख समाज के लोगों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पार्षद श्री कुलबीर सिंह छाबड़ा सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य र्सश्री संतोष पिल्ले, सतीश मसीह, गणेश पवार,नामांकित पार्षद श्री राजा गुप्ता,पूर्व पार्षद श्री मोहन सिंह ढल्ला, गुरूसिंग सभा के सचिव श्री यशपाल सिंह भाटिया समाज के श्री रूबी गरचा, श्री बलविंदर सिंह भाटिया, श्री राजवीर सिंह, श्री गब्बू बग्गा, श्री कुलदीप खनूजा विशेष रूप से उपस्थिति थे। भूमिपूजन के पूर्व सिंक्ख समाज के लोगों ने महापौर सहित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि बैसाखी के शुभ अवसर पर गुरूद्वारा के पास इंटरलांिकंग कार्य करने भूमिपूजन किया जा रहा है। इंटरलांिकंग हो जाने से आवागमन में सुविधा के साथ साथ गुरूद्वारा के पास सुंदरता भी बढ जायेगी। उन्होंने कहा कि इस गुरूद्वारा की जो भव्यता एवं सुंदरता है, वो प्रदेश में कही नहीं है। इसकी संुदरता से संस्कारधानी की अलग पहचान बनी है। उन्होंने कहा कि सिक्ख समुदाय सेवाभावी संस्था है, जो हर कार्य में आगे रहती है, आप सभी को बैसाखी की शुभकामनाए देते हुये समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की गुरूनानक देव से कामना करती हूॅ। इस अवसर पर उप अभियंता श्री अशोक देवांगन सहित सिक्ख समाज के लोग उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.