राजनांदगांव- घरेलू विवाद पर पूरा परिवार एकमत होकर परिवार के ही एक सदस्य की हत्या कर अब जेल की सीखचों में पहुंच गया है। परिवार का युवा बेटा अपने ही माता पिता और भाई बहन द्वारा महज कुछ विवाद के चलते मौत के घाट उतार दिया जाए ,यह आसानी से पचने वाला कारण नहीं लगता है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यही बात सामने आई है।
गैंदा टोला थाना क्षेत्र के ग्राम केसला में कल गुरुवार की दोपहर चंद्रवंशी परिवार के लिए कहर बनकर आई परिवार के बड़े बेटे ढाल सिंह चंद्रवंशी पिता तिलकराम 26 को खुद माता-पिता भाई-बहन ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया। घटना सामने आने के बाद किसी को भी यह बात पच नहीं रही है कि आखिर ऐसा कौन सा पारिवारिक विवाद था जिसका हल केवल मौत से ही निकाला गया ।
पुलिस का कहना है कि परिजनों एवं पड़ोसियों के बयान प्रथम दृश्य ऐसे ही आ रहे हैं कि विवाद ही मौत का कारण बन गया है। पुलिस यह भी कह रही है कि मामले की विवेचना में वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकता है। माता पिता ने ही पहले अपने बच्चों को फॉरेट नामक जहर पिलाया और फिर गले में रस्सी कस कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आज हत्यारे पिता तिलक राम चंद्रवंशी पिता स्व.सोपाल चंद्रवंशी, माता श्रीमती सुनीता देवी पति तिलकराम चंद्रवंशी 45 ,भाई वासुदेव चंद्रवंशी पिता तिलकराम 21 ,एवं एक अपचारी बहन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भादवि की धारा 302, 34 का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
राजनांदगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 51 वार्ड है। नीचे दिए गए सर्वे प्रश्नों…
06 आरोपीयों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल आरोपीयो ने अभ्यर्थीयो से लेनदेन कर उनके…
राजनांदगांव 21 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनादेश परब के…
*- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों ने जाहिर की खुशी* *- शासन…
अनुपस्थित एवं कार्यालय में अभिलेख संधारण में अनियमिता पाए जाने पर ग्राम पंचायत कोपेडीह, मचानपार…
- मुख्यमंत्री का संदेश विष्णु की पाती पाकर किसानों में खुशी - सरकार किसान के…
This website uses cookies.