शिक्षक श्री धनऊराम नेताम बने मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष
मानपुर 02 मई 2022। राजनांदगांव जिले के मानपुर ब्लॉक के गोंडवाना समाज के अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ का गठन रविवार 1 मई को गोंडवाना भवन मानपुर में संभागीय प्रेक्षकों एवं समाज प्रमुखों की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर सर्वसम्मति से शिक्षक श्री धनऊराम नेताम निवासी ग्राम ईरागांव को मानपुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में मनोनयन किया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से श्री डीआर आचला (आईपीएस), श्री भारसिंह मंडावी (उप पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर) एवं श्री शंकर लाल दर्रो (कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग जिला दंतेवाड़ा) को ब्लॉक इकाई मानपुर के संरक्षक बनाया गया है।
इसी तरह श्री पाल सिंह मंडावी, श्रीमती अलका नुरेटी एवं श्री आशाराम नुरेटी को उपाध्यक्ष, श्री हरीराम टेकाम को सचिव तथा श्री दिनेश कुमेटी एवं श्रीमती श्याम बाई पडोटी को सह सचिव बनाया गया। इसके अलावा श्री सुधन कोरेटी को कोषाध्यक्ष तथा सर्व श्री किशोर हुपेंडी, बलवंत मंडावी, मदन मंडावी, सीताराम नुरेटी एवं परमानंद तुलावी सलाहकार बनाया गया। मीडिया प्रभारी के रूप में श्री हेमंत ठाकुर एवं श्री देवसिहं आचला का मनानोनयन किया गया।
इस अवसर पर संभाग कमेटी द्वारा पूरे गठन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सफलता पूर्वक संपन्न कराने हेतु नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक/चुनाव अधिकारी अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष श्री लखन सोरी एवं ब्लॉक अध्यक्ष मोहला श्री शिव कलामे तथा समाज की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ट के संभागीय महासचिव श्री जागेश्वर मंडावी ने पूरे गठन प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर, संरक्षक श्री भागीरथ कुंजाम एवं डॉ. कोवाची, सलाहकार सर्वश्री जगत सलामे, श्री पुर्णानंद नेताम एवं श्री सुरेश दुग्गा, संभागीय उपाध्यक्ष श्री मन्ने सिंह मंडावी एवं श्री मोहरन सलामे, सचिव श्री पुरूषोत्तम मंडावी ने मानपुर ब्लॉक के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभमामनाएं दी है।
अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ ब्लॉक इकाई डौण्डी का गठन रविवार 8 मई को
डौण्डी 02 मई 2022। अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ गोंडवाना समाज ब्लॉक इकाई डौण्डी लोहारा जिला बालोद का गठन रविवार 8 मई 2022 को किया जाएगा। संभागीय कमेटी द्वारा गठन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्ण संपन्न कराने हेतु संभागीय कोषाध्यक्ष श्री तुलसीराम मरकाम को प्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय महासचिव श्री जागेश्वर मंडावी एवं संभागीय उपाध्यक्ष श्री बोहरन सलामे को आब्र्जवर नियुक्त किया गया है।
अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री चंद्रेश ठाकुर ने संभाग की ओर से नियुक्त प्रतिनिधि एवं आब्र्जवर तथा ब्लॉक अध्यक्ष डौण्डी को समन्वय स्थापित कर गठन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने तथा डौण्डी ब्लॉक के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को गठन के दौरान उपस्थित रहकर समाज हित में अपना योगदान देने की अपील की है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.