स्वर्गीय नवल सिंह मंडावी, गोपाल कोरेटी एवं मंगल सिंह उईके को दी गई श्रद्धांजलि
राजनांदगांव, 7 जून 2021/ गोंडवाना समाज संभाग मोहला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शनिवार पांच जून को गांेडवाना भवन मोहला में आयोजित शपथ समारोह में विधिवत शपथ ली। शपथ समारोह के मुख्य अतिथि धरम सिंह बोगा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाॅक अध्यक्ष मोहला रमेश हिड़ामे ने की। इस दौरान समाज प्रमुख एवं वक्ताओं ने गोंड समाज के प्रांतीय अध्यक्ष नवल सिंह मंडावी, संभागीय सलाहकार गोपाल कोरेटी एवं पूर्व संभागीय उपाध्यक्ष मंगल सिंह उईके के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने तीनों दिवंगत महानुभवों को समाज के निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए समाज के प्रति उनके योगदान को अतुलनीय बताया। उपस्थित सभी लोगों ने दिवंगत तीनों महानुभवों के सम्मान में मौन श्रद्धांजलि दी।
शपथ समारोह में नवनिर्वाचित संभागीय अध्यक्ष नरेन्द्र नेताम, संरक्षक मोहन हिड़को, महासचिव संजीत ठाकुर, उपाध्यक्ष उदे सिंह गोटा एवं इंदिरा मंडावी, अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंद्रेश ठाकुर, महिला प्रभाग की अध्यक्ष समरित उसेण्डी, युवा प्रभाग के अध्यक्ष अंगद सलामे, सचिव कुमार कोरेटी, सहसचिव रमेश कोर्राम, सलाहकार सांवत कुंजाम, धनऊ राम कड़ियाम सहित सभी संभागीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर गोंडवाना भवन परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। समारोह में ब्लाॅक अध्यक्ष सर्व बाबूराव हिड़को, दिनेश कोरेटी, दिनेश उसेंडी, दरोगाराम नेताम, अजीत कतलाम, गुलाब कोड़ोपी, सहित पवन तुलावी, शिव कलामे, मन्ने सिंह मंडावी रमेश आंचला एवं अन्य समाजप्रमुख एवं सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में मंडल, बोर्ड और निगम अध्यक्षों की घोषणा कर…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 3 अप्रैल 2025 को राजनांदगांव जिले…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला स्तरीय…
राजनांदगांव 02 अप्रैल 2025। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सत्र…
राजनांदगांव 2 अप्रैल। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
निगम कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर कर्मचारियो से समय पर उपस्थिति होने कहा राजनांदगांव 2…
This website uses cookies.