राजनांदगांव – राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में प्रगति की निरंतर भौतिक निरीक्षण के लिए राजनांदगांव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम द्वारा निरीक्षण के दौर में आज खैरागढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया, जिसमें गौठान, बाड़ी, चारागाह, आंगनबाड़ी, धान चबूतरा जैसे कार्यों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है ।
आज खैरागढ़ विकास खंड के दौरे में श्रीमती सलाम द्वारा ग्राम पंचायत-पचपेड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया, आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बच्चों के खेलने के स्थान हेतु अहाता निर्माण के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से समुदायिक भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए ।
इसके बाद ग्राम पंचायत विचारपुर के गोठान का निरीक्षण किया गया, वर्मी कंपोस्ट तैयार कर रही महिलाओं से चर्चा कर, आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गईं एवं उपस्थित ब्लॉक कृषि अधिकारी को तत्काल प्रशिक्षण देने के संबंध में निर्देश दिया गया । गौठान के साथ में ही लगे हुए चारागाह एवं बाड़ी का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा समुदायिक बाड़ी योजना में उन्हें चयनित कर आजीविका संवर्धन के लिए कार्य देने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
बाड़ी में लगाए हुए सब्जियों को देखकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया ने उनकी काफी सराहना की एवं और अधिक सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया । तारा गांव में लगाए गए सारे अब कटाई योग्य होने की स्थिति में तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों को कटाई के निर्देश दिए गए जिस पर उनके द्वारा तीन दिवस की अवधि में कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही गई, जिसके बाद ग्राम पंचायत कोटरी छापर के ग्राम सिरसाही में सामुदायिक बाड़ी योजना के तहत एक किसान के द्वारा निर्मित केले की बाड़ी का निरीक्षण किया गया, किसान द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई एवं किसान के अनुसार शासन से प्राप्त सब्सिडी की राशि से किसान को आर्थिक मदद से ही यह संभव हो पाया, जिसके बाद गोठान का निरीक्षण किया गया ।
गोठान में गोधन योजना अंतर्गत खरीदी किए जा रहे गोबर से वर्मी कंपोस्ट निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु नियमतः निरंतर स्व सहायता समूह को मार्गदर्शन दिए जाने के लिए कहां गया । गौठान में आवश्यकता अनुसार मनरेगा से वर्मी कंपोस्ट पिट निर्माण की स्वीकृति हेतु एस्टीमेट तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजे जाने हेतु इंजीनियर को निर्देशित किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती रोशनी भगत, जिला पंचायत से सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा फैज मेमन एवं उप अभियंता कंचन सोनी उपस्थित रहे ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.