राजनांदगांव : गोधन मैं सराहनीय प्रयास कर रही स्व सहायता समूह की महिलाएं: तनुजा सलाम…

राजनांदगांव – राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में प्रगति की निरंतर भौतिक निरीक्षण के लिए राजनांदगांव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती तनुजा सलाम द्वारा निरीक्षण के दौर में आज खैरागढ़ विकास खंड के ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया, जिसमें गौठान, बाड़ी, चारागाह, आंगनबाड़ी, धान चबूतरा जैसे कार्यों का सतत निरीक्षण किया जा रहा है ।

Advertisements

आज खैरागढ़ विकास खंड के दौरे में श्रीमती सलाम द्वारा ग्राम पंचायत-पचपेड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया, आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर बच्चों के खेलने के स्थान हेतु अहाता निर्माण के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना से समुदायिक भवन के निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए ।

इसके बाद ग्राम पंचायत विचारपुर के गोठान का निरीक्षण किया गया, वर्मी कंपोस्ट तैयार कर रही महिलाओं से चर्चा कर, आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गईं एवं उपस्थित ब्लॉक कृषि अधिकारी को तत्काल प्रशिक्षण देने के संबंध में निर्देश दिया गया । गौठान के साथ में ही लगे हुए चारागाह एवं बाड़ी का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्यरत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा समुदायिक बाड़ी योजना में उन्हें चयनित कर आजीविका संवर्धन के लिए कार्य देने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।

बाड़ी में लगाए हुए सब्जियों को देखकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया ने उनकी काफी सराहना की एवं और अधिक सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया । तारा गांव में लगाए गए सारे अब कटाई योग्य होने की स्थिति में तत्काल कृषि विभाग के अधिकारियों को कटाई के निर्देश दिए गए जिस पर उनके द्वारा तीन दिवस की अवधि में कार्य पूर्ण किए जाने की बात कही गई, जिसके बाद ग्राम पंचायत कोटरी छापर के ग्राम सिरसाही में सामुदायिक बाड़ी योजना के तहत एक किसान के द्वारा निर्मित केले की बाड़ी का निरीक्षण किया गया, किसान द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई एवं किसान के अनुसार शासन से प्राप्त सब्सिडी की राशि से किसान को आर्थिक मदद से ही यह संभव हो पाया, जिसके बाद गोठान का निरीक्षण किया गया ।

गोठान में गोधन योजना अंतर्गत खरीदी किए जा रहे गोबर से वर्मी कंपोस्ट निर्माण की नियमित मॉनिटरिंग हेतु कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु नियमतः निरंतर स्व सहायता समूह को मार्गदर्शन दिए जाने के लिए कहां गया । गौठान में आवश्यकता अनुसार मनरेगा से वर्मी कंपोस्ट पिट निर्माण की स्वीकृति हेतु एस्टीमेट तैयार कर जिला पंचायत कार्यालय भेजे जाने हेतु इंजीनियर को निर्देशित किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्रीमती रोशनी भगत, जिला पंचायत से सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा फैज मेमन एवं उप अभियंता कंचन सोनी उपस्थित रहे ।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

राजनांदगांव : राजनांदगांव में जल संकट: गिरता भूजल स्तर और प्रशासनिक प्रयास…

- 54620 हेक्टेयर क्षेत्र में धान के बदले अन्य फसलों का हुआ विस्तार - जिला…

7 hours ago

राजनांदगांव : सीईओ जिला पंचायत ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा…

- प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 15 अप्रैल तक सर्वे का कार्य प्राथमिकता से करें…

7 hours ago

राजनांदगांव : सीएमएचओ ने शहर के निजी अस्पताल संचालकों की ली बैठक…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन द्वारा सीएमएचओ कार्यालय…

7 hours ago

राजनांदगांव : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से नलकूप खनन के लिए 99 लाख 36 हजार रूपए की स्वीकृति पर ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।  विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के विशेष प्रयासों से राजनांदगांव विकासखंड…

9 hours ago

राजनांदगांव : दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों एवं श्रमिकों के वेतन दर निर्धारित…

- 1 अप्रैल 2025 से 30 सितम्बर 2025 तक लागू रहेंगी दरेंराजनांदगांव 04 अप्रैल 2025।…

9 hours ago

राजनांदगांव : फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाने वाले व्यक्ति एवं गिरोह पर एफआईआर कराने के निर्देश…

राजनांदगांव 04 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले के जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार एवं संस्था…

9 hours ago