मोहला विकासखंड के ग्राम कुम्हली में गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदने का कार्य किया जा रहा है। वहां स्थित नाडेप टैंक में स्वसहायता समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट बनाने का कार्य कर रही हैं। दम्मन बाई, सीता कोठारी, सविता बाई, मैना, नगिना, रोम बाई, हेमिका, हंसाराम, रघुनाथ सहित गांव के अन्य किसान गोबर विक्रय करने के लिए उत्साहित थे।
कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने ग्राम कुम्हली में गोधन न्याय योजना का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि गोबर दो रूपए प्रति किलो खरीदा जाएगा। उन्होंने किसानों एवं महिलाओं से कहा कि 15 दिन में गोबर खरीदी की राशि खाते में जमा हो जाएगी। इसलिए अपना बैंक खाता बनवा ले। गांव के किसानों ने बताया कि सभी का ग्रामीण बैंक में खाता है।
उन्होंने कहा कि वर्मी कम्पोस्ट अच्छी गुणवत्ता का होना चाहिए, इसलिए यह जरूरी है कि गोबर में मिलावट न हो। जैविक खाद बनने के बाद समितियों से किसान 8 रूपए प्रति किलो की दर से खरीद सकेंगे। उन्होंने किसानों से रोपा, बियासी, खाद-बीज की उपलब्धता और खेती बाड़ी की जानकारी ली। उन्होंने पेयजल के संबंध में जानकारी ली।
ग्राम वासियों ने बताया कि गांव में टंकी है और पानी की सुविधा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बाहर से आए मजदूरों को क्वारेंटाईन में रखा जा रहा है। कलेक्टर ने चरवाहों से भी बात की और कहा कि गौठान में एकत्रित गोबर चरवाहे का है।
उन्होंने सभी किसानों से कहा कि खेत में पशु नहीं दिखना चाहिए और रोका-छेेका को अपनाते हुए सभी गांव के लोग अपने-अपने पशुधन को गौठान में रखेंगे। इस अवसर पर एसडीएम श्री सीपी बघेल, जनपद सीईओ श्री जीएल चुरेन्द्र एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.