छत्तीसगढ़

राजनांदगांव :गौठान में महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए कार्य करें – कलेक्टर…

 शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों से चर्चा कर मिल रही सुविधाओं की ली जानकारी
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन जल्द निर्माण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, गौठान, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान का किया निरीक्षण

राजनांदगांव 15 दिसम्बर 2021। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने के लिए विकासखंड मुख्यालय छुरिया और डोंगरगढ़  स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ग्राम कलकसा गौठान और लाल बहादुर नगर के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों से चर्चा कर वहां मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली।

Advertisements


कलेक्टर ने ग्राम कलकसा के गौठान का किया निरीक्षण –
फूल के विक्रय के लिए मार्केट लिंकेज करने के दिए निर्देश –
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ग्राम कलकसा के गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां कार्य कर रही स्वसहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने गौठान में विभिन्न गतिविधियों, वर्मी कम्पोस्ट के निर्माण और महिला स्वसहायता समूह को मिलने वाली लाभ की जानकारी ली। स्वसहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट के विक्रय से 54 हजार रूपए खाते में आया है। पिछले 15 दिनों में 70 हजार रूपए का वर्मी कम्पोस्ट विक्रय किया गया है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि फूलों के विक्रय के लिए मार्केट लिंकेज करें। महिलाओं की आय बढ़ाने के लिए कार्य करें। गौठान में अगरबत्ती, मसाला, बड़ी, अचार जैसे उत्पाद महिला समूह द्वारा किया जाए। इन उत्पादों का आंगनबाड़ी केन्द्र, आश्रम और छात्रावास में विक्रय कर उपयोग करना सुनिश्चित करें। समूह की महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों से लाभ प्राप्त होना चाहिए। उन्होंने गौठान में पैरादान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौठान में नारियल, कटहल, करंज, मुनगा के पौधे लगाए गए हैं। ये पौधे जीवित रहना चाहिए।


जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लाल बहादुर नगर का किया निरीक्षण –
किसानों के राशि भुगतान की ली जानकारी –
शासकीय उचित मूल्य दुकान में मिल रही सुविधाओं का लिया जायजा –
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक लाल बहादुर नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने बैंक में किसानों के राशि भुगतान की जानकारी ली। बैंक प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन बैंक में आने वाले सभी किसानों को राशि का भुगतान कर दिया जाता है। आज लगभग 70-80 लोगों को 20 लाख रूपए की राशि का भुगतान किया गया। इस दौरान उन्होंने लाल बहादुर नगर के शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन लेने आए हितग्राहियों से बात की और वहां मिल रहे सुविधाओं की जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि दुकान में मिट्टी तेल, चावल, शक्कर लेने आते हैं। प्रति व्यक्ति 7 किलो चावल दिया जा रहा है।


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश –
कलेक्टर श्री सिन्हा ने आज छुरिया और डोंगरगढ़ विकासखंड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जल्द ही पूरा कराएं। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद फर्नीचर मंगाकर कक्षाएं प्रारंभ करें। इस दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की जानकारी ली। इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, एसडीएम डोंगरगांव श्री हितेष पिस्दा, खाद्य अधिकारी श्री भूपेन्द्र मिश्रा, जनपद सीईओ डोंगरगढ़ श्री लक्ष्मण कचलाम, तहसीलदार श्री राजू पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : साय सरकार किसानों का एक-एक दाना खरीदने के लिये प्रतिबद्ध – मधुसूदन यादव…

अपने पुराने धान तस्कर मित्रों को लाभ पहुॅचाने भूपेश कर रहे हैं हवाहवाई बयानबाजी -…

2 hours ago

राजनांदगांव : एकलव्य विद्यालय पेण्ड्री के तीन छात्रों का एमबीबीएस के लिए चयन…

राजनांदगांव 19 अक्टूबर 2024। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव के तीन छात्रों का एमबीबीएस…

2 hours ago

राजनांदगांव : नि:शुल्क कौशल प्रशिक्षण के लिए कौशल पखवाड़ा…

राजनांदगांव 19 अक्टूबर 2024। कौशल विकास प्रशिक्षण अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवाओं को 3-4 माह…

2 hours ago

राजनांदगांव : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य धन्यकुमार जिनप्पा गुंडे ने अल्पसंख्यक समुदाय के प्रमुखों की ली बैठक…

अल्पसंख्यकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास और बेहतर शिक्षा के लिए अनेक योजनाएं संचालित -…

3 hours ago

राजनांदगांव : अपने कर्तव्यों को हरसंभव पूरा करने का करें प्रयास…

विविधताओं के बावजूद हमारे देश में एकता, शांति और सौहाद्र्र : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत…

3 hours ago

This website uses cookies.