चैत्र नवरात्रि के लिए कलकसा गौठान में उच्च गुणवत्ता के गेंदे के फूल हो रहे तैयार
– कलेक्टर ने ग्राम बिल्हरी, कलकसा और सहसपुर गौठान का किया निरीक्षण
राजनांदगांव 24 फरवरी 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा गौठानों की सुदृढ़ व्यवस्था और स्वसहायता समूह की महिलाओं की विभिन्न आर्थिक गतिविधियों के संचालन के लिए लगातार गौठानों का निरीक्षण कर रहे हैं। शासन के मंशानुरूप गौठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्क के रूप में विकसित कर महिलाओं रोजगार उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है।
इसी कड़ी में कलेक्टर श्री सिन्हा ने डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बिल्हरी, कलकसा और सहसपुर गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान में निर्माणाधीन शेड को पूरा कर जल्द ही गतिविधियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम बिल्हरी के गौठान के बाड़ी में प्याज सब्जी, टमाटर उत्पादन के बाद केला के पौधे लगाने कहा। इसके लिए बाड़ी में ड्रीप के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। ग्राम सहसपुर के गौठान के बाड़ी में उच्च गुणवत्ता के पपीता लगाने कहा। उन्होंने कहा कि समूह की आय बढ़ाने की दिशा में तालाब में मछली पालन, बकरी पालन और मिनी राइस मिल यूनिट लगाकर कार्य प्रारंभ करें। इस दौरान उन्होंने गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण और विक्रय की जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा की आगामी चैत्र नवरात्रि के लिए मां बम्लेश्वरी मंदिर में फूलों की आवश्यकानुसार उत्पादन की पूरी तैयारी कर ली जाए। साथ ही इसके लिए बांस की टोकरी बनाने के निर्देश दिए। उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस बार उच्च गुणवत्ता के गेंदाफूल के बीज लगाया गया है। नवरात्रि प्रारंभ होने के पहले फूल आ जाएंगे। उन्होंने बताया कि पिछले नवरात्रि में गेंदे के फूल से स्वसहायता समूह की महिलाओं को बहुत फायदा हुआ है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि यहां निर्मित आजीविका शेड में मुर्गी पालन भी प्रारंभ करें। साथ ही इस सीजन में यहां निर्मित तालाब और डाबरी में मछली पालन भी प्रारंभ करें। जिससे महिलाओं की आय में वृद्धि होगी। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगढ़ श्री गिरीश रामटेके, जनपद सीईओ श्री लक्ष्मण कचलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.