राजनांदगांव, 8 जून 2021- अल्पसंख्यक आयोग सदस्य हफीज खान व उनके सहयोगियों द्वारा किए जा रहे श्रमदान द्वारा नदी व तालाब सफाई अभियान के अंतर्गत पहले दिन मोहारा एनीकट की सफाई की गई। दूसरे दिन सफाई अभियान की इस कड़ी को जारी रखते गौरीनगर तालाब की सफाई की गई। आयोग सदस्य हफीज खान व पार्षद समद खान वार्ड की महिला समूह व सहयोगियों सहित सुबह 7 बजे गौरीनगर तालाब पहुंचकर 10 बजे तक श्रमदान कर तालाब की सफाई किया।
खान ने बताया कि जिस प्रकार कल पूरी टीम द्वारा मोहरा स्थित शिवनाथ एनीकट की सफाई की गई थी व संकल्प लिया गया था उसी प्रकार आज गौरीनगर तालाब की सफाई कर संकल्प लिया गया कि तालाब को गंदा नहीं रहने देंगे। उन्होंने बताया कि तालाबों को बचाना व इन्हें साफ रखना सिर्फ शासन प्रशासन की ही नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। आज भी तालाब साफ करते वक्त हमें कपड़े, प्लास्टिक, डिस्पोजेबल गिलास, कांच के समान बोतले आदि मिले हैं।
इस दौरान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हफीज खान, पार्षद समद खान, आकाश सिंह, निर्मला यादव, अभिमन्यु मिश्रा, सतीश लाल, नरेंद्र सुलाखे, विजय यादव, जाकिर खान, नागेश बंजारे, प्रफुल्ल ताड़े, मन्नू पंचतिलक, महेश यादव, यासीन शेख, त्रिभुवन, पुनेन्द्र यादव, राम यादव, अमित, राजू राजपूत, दर्शन साहू, रवि यादव, रोहित, घासी सिन्हा, आकाश गेडाम, रवि भट्ट, अजय यादव, तामेश्वर डोंगरे, सोनू नंदेश्वर, दशरथ यादव, मन्ना यादव, शीला दुबे, मीना यादव, कमला विश्वकर्मा, दीपा यादव, संतोषी यादव आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कांग्रेस के युवा अभिमन्यु मिश्रा ने दी।
सीईओ जिला पंचायत ने शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन एवं प्रगति की…
राजनांदगांव - राज्य में नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। हालांकि,…
*- पेट्रोल पंप संचालकों एवं व्हीकल डीलर्स सड़क सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम…
राजनांदगांव 10 जनवरी 2025। राज्यपाल श्री रमेन डेका ने आज राजनांदगांव जिले के प्रवास के…
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने छत्तीसगढ़ डेंटल कॉलेज एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट सुंदरा राजनांदगांव परिसर में…
*राज्यपाल श्री रमेन डेका ने ग्राम सुंदरा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत निर्मित…
This website uses cookies.