राजनांदगांव। शहर के दिग्विजय स्टेडियम से सटे गौशाला के समीप व्यापारी के पुत्र का जला हुआ शव बरामद हुआ है। व्यापारी पुत्र की रहस्मयी मौत की खबर के बाद शहर में दिनभर मौत के कायासों का दौर चलता रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खोजी कुत्ते के माध्यम से अपनी विवेचना शुरु की है। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट से यह खुलासा हो सकेगा कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शव को जलाने का प्रयास किया है।
बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिग्विजय स्टेडियम से लगे गौशाला के समीप ग्लास व्यापारी के बेटे कमल लहरवानी पिता रामचंद्र लहरवानी (35) निवासी रेलवे स्टेशन रोड (मिरानी बाड़ा) का जला हुआ शव प्राप्त हुआ है।
सुबह लगभग 6 बजे रोज की तरह घर से निकले युवक का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट से ही मामले का खुलासा हो सकेगा। संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव के बाद शहर में तरह-तरह के कयास लगाये जाते रहे।
पुलिस के मुताबिक स्थानीय पुराने सर्किट हाउस रोड पर स्थित हरिओम ग्लास के व्यवसायी रामचंद्र लहरवानी का 35 वर्षीय पुत्र कमल लहरवानी रोज की तरह मवेशियों और जानवरों को ब्रेड और बिस्किट बांटने के लिए घर से निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस बीच पिंजरापोल के पास एक नौजवान युवक की जली हुई हालत में लाश मिली। लाश की कमल लहरवानी के रूप में शिनाख्ती हुई। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 4-5 साल से धर्म-कर्म से जुड़ गया था।
वह शहर के ज्यादातर मंदिरों में अपना वक्त गुजारता था। इसके अलावा वह अपने कारोबारी पिता का रोज 2 से 3 घंटे हाथ बंटाता था। शहर के बीच हुई इस घटना से लहरवानी परिवार सिहर उठा है। इसके अलावा सिंधी समुदाय तथा अन्य वर्ग से परिचित व्यापारी भी हादसे की खबर से हैरान हैं।
बलरामपुर के दहेज वार में हुए ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा हुआ है महिला…
राजनांदगांव। वन विभाग द्वारा वनरक्षकों की भर्ती के लिए राजनांदगांव और खैरागढ़ वन मंडल के…
राजनांदगांव।खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेलरगोंदी, विकासखंड छुरिया, जिला राजनांदगांव में मुख्यअतिथि के रुप…
राजनांदगांव।जिला साहू सदन (बसंतपुर)राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू युवक- युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 24…
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा बिना अनुमति लगे विज्ञापन बोर्ड स्वयं हटा ले, अन्यथा होगी कार्यवाही…
आयुक्त ने की निर्माण कार्यो की समीक्षा राजनांदगांव 21 नवम्बर। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल…
This website uses cookies.