राजनांदगांव- थाना ठेलकाडीह की त्वरित कार्यवाही पर ग्रामीणों के खेतों में लगे मोटर पम्पों को निशाना बनाने वाले शातिर चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। ठेलकाडीह का कबाड़ी राजा खान रोजी देकर करा रहा था चोरी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना ठेलकाडीह में दिनांक 27/06/2021 को प्रार्थी बुन्देलाल देशलहरे द्वारा पाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके डूमरडीह खार खेत में लगे 3-H तार का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2021 धारा 376 भादवि का दर्ज किया गया था।
एक अन्य प्रार्थी हेमू वर्मा द्वारा ग्राम खुड़मुड़ी कर में लगे मोटर 3-HP मोटर पम्प को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध का 09/2021 धारा 37 भादि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले कि गम्भीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्रीमान डी श्रवण के निर्देशन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी की गई। जिसपर मुखबिर से पता चला कि कुछ संदेही व्यक्ति मोटर पम्प बेचने के फिराक में घूम रहे हैं, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर ग्राम खुडमुडी खार, डुमरडीहकला खार एवं सुकूलदैहान खार से आरोपीगण ऑटो एवं मोटर सायकल की सहायता से रेकी कर रात को चोरी करते है तथा चोरी के माल को कबाडी राजा खान एवं किशोर जैन को खपाते हैं।
जिस पर आरोपीगण (1) अजय पुरी गोस्वामी पिता पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी उम्र 26 साल साधिन मसीहकाला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगाव (2) भरत उर्फ लल्ला पुरी गोस्वामी पिता मोहन पुरी गोस्वामी उम्र 19 साल साकिन गौतम नगर सुपेला वार्ड न.05 मकान न. 329 थाना सुपेला जिला दुर्ग (3) किशोर जैन पिता स्व मोहन लाल जैन उम्र 46 साल साकिन ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव को अपराध कमांक 05/2021 धारा 379 34 201, 411 भादवि के तहत तथा
आरोपीगण (1)आरिफ खान उर्फ राजा खान पिता बसारत खान उम्र 37 साल साकिन वार्ड न011 शांति नगर राजनांदगाव हाल वार्ड न002 ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव (2) सुशील साहू उर्फ सुमन पिता श्री स्वा राजकुमार साहू उम्र 18 साल साकिन वार्ड नं० 02 मोहब्बतपारा ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव (3) पप्पू कुलदीप पिता मोहब्बत कुलदीप उम्र 21 साल साकिन वार्ड नं० 02 मोहब्बतपारा ठेलकाडीह थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव को थाना ठेलकाडीह के अपराध कमाक 06/ 2021 धारा 379, 34, 201 एवं थाना लालबाग का अपराध कo 266 / 2021 धारा 379, 201 भादवि0 में विधि गिरफतार किया गया तथा दो विधि द्वारा संघर्षरत बालको को किशोर न्यायबोर्ड पेश किया गया।
आरोपियों के निशानदेही पर 02 नग 3-HP मोटर पम्प, 1 नग 2-HP नग 1 HP मोटर पम्प, 1 मोटर 1 सवारी आटो 1 मोटर सायकल पल्सर 180 सीसी 2 नग टेक्टर बैटरी, जाली तार बंडल, कटर, पाना पेन्चीस एवं तांब किमती जुमला किमती 3,10000 को विधिवत जप्ती किया गया आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश कुमार पुरिया, सउनि० चैतुराम आर्य, प्र०आर० आशीष वर्मा, प्र०आर० रमेश कोरेटी, प्र०आर० सुरेश वर्मा, आर० क० 1191 सुरेन्द्र सिन्हा, 1097 बृजेश साहू, 1517 नरेश कुमार चन्द्रा, 83 अनमोल वैष्णव, 365 सुन्दर लाल नेताम, 433 बृजकुमारी, 754 सत्यभामा ठाकुर एवं थाना ठेलकाडीह स्टाफ की सहरानीय भूमिका रही ।
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
महिला से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को चन्द घंटे के भीतर भेजा गया सलाखों के…
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
This website uses cookies.