कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यों में गति लाने के दिए निर्देश
6 माह से अप्रारंभ कार्यों तथा अपूर्ण निर्माण कार्यों पर गहरी नाराजगी जाहिर की
निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की वर्क साफ्टवेयर से मॉनिटरिंग करने के दिए निर्देश
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की
राजनांदगांव 25 मई 2022। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना मजबूत करने के लिए किए जा रहे छोटे तथा बड़े सभी तरह के निर्माण कार्य महत्वपूर्ण होते हैं। जो उस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाते हैं। कलेक्टर ने 6 माह से अप्रारंभ कार्यों तथा अपूर्ण निर्माण कार्यों पर गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। फिल्ड में जाकर निर्माण कार्यों का अवलोकन करें। ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। वनीय ग्रामों के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के लिए कहा। ऐसे अधिकारी जो समय पर कार्य नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए कहा कि वर्क साफ्टवेयर के माध्यम से किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाएगी। जिससे निर्माण कार्यों में कसावट एवं पारदर्शिता आएगी। उन्होंने अनुविभागवार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के इंजीनियर द्वारा किए जा रहे कार्यों की गहन समीक्षा की।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने विधायक निधि एवं सांसद निधि के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण, सीसी रोड, पचरी, मंच, बोर खनन, पाईप लाईन विस्तारीकरण, पुलिया निर्माण, सांस्कृतिक मंच निर्माण, बाल उद्यान, स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शौचालय, नरवा, बाउंड्रीवाल, अहाता, नाली, सोख्ता गढ्ढा, समतलीकरण, कचरा प्रबंधन शेड निर्माण सहित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जनपद पंचायत विकास निधि, विधायक निधि, सांसद निधि, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण, छत्तीसगढ़ राज्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण, मुख्यमंत्री समग्र, धर्मस्य विभाग, खनिज मद, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, आदिवासी विकास प्राधिकरण, जिला पंचायत विकास योजना, एलडब्ल्यूई, आदिवासी संस्कृति परीक्षण एवं संवर्धन के संबंध में जानकारी ली।
जिला पंचायत सीईओ श्री लोकेश चंद्राकर ने कहा कि नरवा के कार्य बरसात के पहले कर लें। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्यों में अच्छी प्रगति होनी चाहिए। उन्होंने कुक्कुट पालन शेड, आजीविका समूह शेड के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता श्री घोष ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 1 हजार 640 कार्य किए जा रहे हैं। जिले में 9 एसडीओ आरईएस तथा 34 सब इंजीनियर द्वारा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने आरईएस द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसडीओ आरईएस तथा सब इंजीनियर जनपद पंचायत ग्रामीण विकास विभाग उपस्थित थे।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.