राजनांदगांव – कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार राजनांदगांव तहसील अंतर्गत ग्राम अंजोरा, इराईकला, भाठागांव और हरदी में जनचौपाल लगाकर राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों की समस्या सुनकर कर उनका त्वरित निराकरण किया गया। जिन प्रकरणों में तत्काल निराकरण संभव नहीं था, उन प्रकरणों के निराकरण के लिए समय सीमा तय किया गया। विभिन्न राजस्व संबंधी आवेदनों का निराकरण मौके की जांच करके भी किया गया। एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे के मार्गदर्शन में ग्राम अंजोरा, इराईकला, भाठागांव और हरदी में राजस्व शिविरों में 152 प्रकरणों एवं आवेदनों का निराकरण किया गया।
इसमें नामांतरण के 52, अभिलेख त्रुटि सुधार के 20, किसान किताब के 2 एवं 118 अन्य प्रकरणों तथा आवेदनों का निराकरण कर ग्रामीणों को सुविधा प्रदान की गई। तहसीलदार श्री प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा ग्राम अंजोरा में नामांतरण के 36 जिसमें 24 ऑनलाइन नामांतरण, अभिलेख त्रुटि सुधार के 7, किसान किताब के 2 और 30 अन्य मामले का निराकरण किया।
नायब तहसीलदार श्री चितेश देवांगन द्वारा ग्राम इराइकला में नामांतरण के 6, अभिलेख त्रुटि सुधार के 8 एवं अन्य 38 मामले तथा नायब तहसीलदार श्री कोमल धु्रव द्वारा ग्राम हरदी में नामांतरण के 5, अभिलेख त्रुटि सुधार के 2 एवं 20 अन्य प्रकरण, नायब तहसीलदार श्रीमती वर्षा तिवारी द्वारा ग्राम भाठगांव में नामांतरण के 5, अभिलेख त्रुटि सुधार के 3 और 30 अन्य मामले का निराकरण किया गया। राजस्व अधिकारियों द्वारा शिविर के साथ-साथ शाला, आंगनबाड़ी तथा ग्राम अंजोरा व टेड़ेसरा गौठान का निरीक्षण भी किया गया।
धमतरी ,कूलर में पानी चेक करने गए युवक करेंट के चपेट में आया हुआ दर्दनाक…
खैरागढ़ सड़क अतरिया। वनांचल स्थित ग्राम ठाकुरटोला में खुशियों का पल उस समय गम में…
ज्ञान सरोवर में मीडियाकर्मियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ राजस्थान सरकार के उद्योग व खेल राज्य…
*डॉ.भीमराव अंबेडकर का जीवन हमें समानता, सामाजिक न्याय और मानव गरिमा के लिए निरंतर संघर्ष…
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव के…
महाराणा प्रताप जी जयंती 9 मई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी* *मुख्य अतिथि पूर्व…
This website uses cookies.