राजनांदगांव – ग्राम चारभाटा के मुक्तिधाम में जुआ खेल रहे 09 जुआरियों को पकड़ने में थाना बागनदी को सफलता मिली है। आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 11,000/- रूपये और 52 पत्ती ताश बरामद किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह, अति.पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ जयप्रकाश बढ़ई, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल द्वारा अवैध जुआ, सट्टा शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् दिनांक 15.03.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि रात्रि में ग्राम चारभाठा के मुक्तिधाम में कुछ जुआरी ताश के 52 पत्ती के माध्यम से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है । कि सूचना पर थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक केशरीचन्द साहू, के नेतृत्व में थाना स्टाफ के 02 अलग-अलग टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर रेड कायर्वाही की गई।
रेड कार्यवाही में आरोपी 01)अनूप सिंह चंद्रवंशी पिता हरिराम चंद्रवंशी उम्र 45 साल साकिन पेंड्रीडीह थाना बाघनदी, 02)गोपी पडौती पिता रामचरण पडौती उम्र 25 साल साकिन चारभाठा थाना बागनदी, 03)दूरसिंह यादव पिता रत्नु यादव उम्र 40 साल साकिन आको थाना बाघनदी, 04)रूपेश कुमार नंदेश्वर पिता सुकालूराम नंदेश्वर उम्र 24 साल साकिन जैतगुंडरा थाना छुरिया, 05)ईश्वर जामुलकर पिता हीरालाल जामुलकर उम्र 33 साल साकिन जोब थाना छुरिया, 06)दिनेश कुमार सैयाम पिता स्वर्गीय अलतू राम उम्र 36 साल साकिन चारभाठा थाना बाघनदी, 07)राजेश साहू पिता मिश्रदास साहू उम्र 30 वर्ष साकिन चारभाठा थाना बाघनदी , 08)मुकेश साहू पिता सुंदरूराम साहू उम्र 31 वर्ष साकिन चारभाठा थाना बाघनदी, 09)वाकेश्वर साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 29 वर्ष साकिन चारभाठा थाना बागनदी को पकड़ा गया ।
आरोपियों के कब्जे से कुल 11,000 रूपये एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कायर्वाही में थाना प्रभारी बागनदी निरीक्षक केशरीचन्द साहू, ओपी चिचोला प्रभारी उप निरी0 आर एस सेंगर, प्रधान आरक्षक क्रमांक 750 प्रदीप लकड़ा, आरक्षक क्रमांक 164 शिवचरण मंडावी, आरक्षक 91 रमेश , आर. 57 नामदेव नागवंशी आरक्षक क्रमांक 167 सुनील नवरत्न, आरक्षक 1547 भुनेश्वर ध्रुव एवं ओपी चिचोला स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.