राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक जिला राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन व अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के निर्देशन एवं सीएसपी गौरव राय व निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो थाना प्रभारी कोतवाली राजनांदगांव के मार्ग दर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी चिखली शक्ति सिंह के नेतृत्व में अवैध जुआ खेलने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
अवैध जुआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम भेडीकला के खेत में जुआ खेल रहे जुआरियान 1. वेंक्टेश मेहत्तर पिता चिन्ना मेहत्तर उम्र 48 साल निवासी स्टेशनपारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 02. रौनित मेश्राम पिता स्व0 धरमदास मेश्राम उम्र 28 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 03. रोहन यादव पिता सरजू यादव उम्र 22 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 04. दिनेश यादव पिता भुवन उम्र 21 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 ओपी चिखली राजनांदगांव, को 52 पत्ती ताश से रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलते पकडा गया।
अन्य जुआरियान पुलिस को देखकर भाग गये, पकडे गये जुआरियान के पास एवं फड से नगदी रकम 5060 रूपयें एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर, आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया, एवं आरोपीगण को प्रतिबंधित करने पृथक से धारा 151/107,116(3) जा0फौ0 के तहत कार्यवाही कर माननीय तहसील न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया। उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी शक्ति सिंह, प्र0आर0 727 सुनील कुमार वर्मा, आर0 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आर0 1224 राजकुमार बंजारा, आर0 1164 कपिल टण्डन का सराहनीय योगदान रहा है।
आरोपी :- 1. वेंक्टेश मेहत्तर पिता चिन्ना मेहत्तर उम्र 48 साल निवासी स्टेशनपारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 02. रौनित मेश्राम पिता स्व0 धरमदास मेश्राम उम्र 28 साल निवासी शंकरपुर वार्ड न0 10 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 03. रोहन यादव पिता सरजू यादव उम्र 22 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 पुलिस चौकी चिखली जिला राजनांदगांव, 04. दिनेश यादव पिता भुवन उम्र 21 साल निवासी चिखली वार्ड न0 05 ओपी चिखली राजनांदगांव
जप्ती :- नगदी रकम 5060 रूपयें एवं 52 पत्ती ताश।
एलएमजी के बदले मिलेंगे 5 लाख और एके-47 पर 4 लाख रुपये बड़े हथियार डंप…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ बाल विवाह पर रोक लगाने के उद्देश्य से महिला एवं बाल…
रायपुर, 12 अप्रैल 2025/ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग बेमेतरा…
मुख्यमंत्री श्री साय छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक…
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज नवा रायपुर में आयोजित विचार फॉर विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम में…
‘पंचतीर्थ’ और संविधान दिवस से नई पीढ़ी बाबा साहब से ले रही है प्रेरणा: मुख्यमंत्री…
This website uses cookies.