राजनांदगांव – पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति, पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में थाना खडगांव प्रभारी उप निरी0 नरेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आज दिनांक 19.02.2022 को मुखबिर की सूचना पर से कि ग्राम सिवनी से कच्चा महुआ शराब बिक्री हेतु मोटर सायकल से परिवहन करने की सूचना पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था ।
जो आरोपी तोमन नुरेटी पिता रामलाल नुरेटी उम्र 21 साल एवं विनेश गुरेटी पिता दारसु राम नुरेटी उम्र 22 साल निवासीगण ग्राम सिवनी थाना खड़गांव को हरी चौक के पास एक मोटर होण्डा साईन रजिस्ट्रेशन क्रमांक सीजी 08 ए. एम. 4962 में एक जुट की बोरी के अन्दर प्लास्टिक में भरकर 55 लीटर कच्ची महुआ शराव हाथ भट्टी का बना हुआ परिवहन करते पकड़ा गया जिस संबंध में नोटिस देने पर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई वैथ लाईसेंस आरोपी के पास नहीं होने से उक्त शराब व मोटर सायकल विधिवत जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क. 15/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
भविष्य में भी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण, परिवहन व विक्री के विरूद्ध खडगांव पुलिस के द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त अवैध शराब रेड कार्यवाही में प्रभारी थाना प्रभारी उप निरी, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, सनि रामनरेश आडिल, प्र.आर. 801 कोती लाल कुमेटी, आर. 913 हेमन्त सुर्यवंशी, एवं 1291 संतोष ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही।
ज्ञान सरोवर में मीडियाकर्मियों का राष्ट्रीय सम्मेलन आरंभ राजस्थान सरकार के उद्योग व खेल राज्य…
*डॉ.भीमराव अंबेडकर का जीवन हमें समानता, सामाजिक न्याय और मानव गरिमा के लिए निरंतर संघर्ष…
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा मुख्यमंत्री विष्णुदेव के…
महाराणा प्रताप जी जयंती 9 मई को भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी* *मुख्य अतिथि पूर्व…
जल है तो जीवन की गूंज पूरे राजनांदगांव में- गांव-गांव में नीर और नारी की…
राजनांदगांव 04 मई 2025। जनपद पंचायत छुरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत मासूलकसा के आश्रित ग्राम आमाकट्टा…
This website uses cookies.