राजनांदगांव 5 मार्च। नगर निगम सीमाक्षेत्र में ग्रीष्म ऋतु में शहर वासियों को सुचारू रूप से जल आपूर्ति किये जाने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने तकनीकि अधिकारियों की ड्यूटी लगायी है। जल प्रदाय विभाग से सुचारू पेयजल आपूर्ति के ेलिये प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम मो.न. 8319726288 को सम्पूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है तथा व्यवस्था में सहयोग करने उप अभियंताओं की वार्डवार ड्यूटी लगायी गयी है।
जिसमें उप अभियंता श्री हरिशंकर वर्मा मो. नं. 8109898780 को वार्ड नं. 15,29,36,44 व 45 का, श्री दिलीप मरकाम मो.न. 9301670006 को वार्ड नं. 8,9,46,50 व 51 का, श्री दीपक माहला मो.नं. 9691391911 को वार्ड नं. 1,7,11,12,14 व 19 का, सुश्री सुषमा साहू को मो.नं. 7828523391 को वार्ड नं. 2,3,4,5,6,10 व 12 का, श्रीमती गरिमा वर्मा मो.नं. 9770519691 को वार्ड नं. 30,31,32,33 व 34 का, श्री डागेश्वर कर्ष मो.नं. 8349505814 को वार्ड नं. 16,17 व 18 का, श्री अनिमेष चंद्राकर मो. नं. 9669011211 को वार्ड नं. 41,42 व 43 का, श्री तिलकराज धुर्वे मो.न.ं 9907002411 को वार्ड नं. 38,39,40,48 व 49 का, श्री अशोक देवांगन मो. नं. 8357992380 को वार्ड नं. 21,22,23,24 व 25 का, श्री अनुप पांडे मो.नं. 7470547009 को वार्ड नं. 26,27 व 28 का एवं सुश्री आयुषी सिंह मो.नं. 7000599917 को वार्ड नं. 20,35 व 37 का दायित्व सौपा गया है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त अभियंता अपने अपने वार्डों में पाईप लाईन लिकेज, गंदे पानी की शिकायत प्राप्त होने के साथ साथ अमृत मिशन योजनांतर्गत वार्डो में इंटर कनेक्शन एवं इंटर कनेक्शन होने के पश्चात पुरानी पाईप लाईन को बंद किया जाना सुनिश्चित करंेगे। वार्डो मंे पानी न मिलने की शिकायत पर अमृत मिशन की एजेन्सी से सम्पर्क कर तत्काल निराकरण करेंगे। ताकि शहर वासियों को शुद्ध पेयजल सुचारू रूप से अपूर्ति की जा सके।
उप अभियंताओं की टाकाघर में पालियों मे ड्यूटीः- ग्रीष्म ऋतु में सुचारू रूप से पेयजल व्यवस्था के लिये अपने स्व कार्यो के साथ टाकाघर जल प्रदाय कार्यालय में कार्य करने आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने दायित्व सौपा है। जिनमें श्री अनिमेष चंद्राकर मो. नं. 9669011211 को सुबह 8ः00 बजे से 11ः00 बजे तक, श्री डागेश्वर कर्ष मो.नं. 8349505814 को सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक, श्री दीपक माहला मो.नं. 9691391911 को दोपहर 2ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक एवं श्री दिलीप मरकाम मो.न. 9301670006 को संध्या 5ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक ड्यूटी लगायी गयी है।
उन्होने बताया कि उक्त समस्त उप अभियंता शहर में स्थित टंकियों का सही समय में भराव एवं वार्डो में पेयजल आपूर्ति निर्धारित समय पर किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही शहर में पेयजल आपूर्ति के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण करेंगे। उपरोक्त उप अभियंता प्रतिदिन पालन प्रतिवेदन प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम के माध्यम से उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करेंगे।
इसी प्रकार अवकाश के दिनों में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिये फीटर श्री टेमनलाल ठाकुर मो.न.ं 9131530588 का एवं प्लेसमेंट कर्मचारी श्री गोपीराम यादव एवं श्री विजय यादव का टाकाघर जल प्रदाय कार्यालय में ड्यूटी लगायी गयी है। उक्त कर्मचारी शहर में लिकेज एवं गंदे पानी सप्लाई की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल निराकरण करेंगे।
- मातृशक्ति महिलाओं को विविध योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित किया…
मोहला 23 दिसंबर 2024। अंबागढ़ चौकी के ग्राम तुहाडबरी…
- चरितार्थ हो रही है रेवती जंघेल के जीवन में मोहला 23 दिसंबर 2024।…
मोहला 23 दिसंबर 2024। जिला मुख्यालय मोहला में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए…
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
This website uses cookies.