घर घुंसकर जेवरात चोरी करने वाले चोर को पकड़ने में डोंगरगढ़ पुलिस को मिली सफलता,
चोरी करने के बाद अपने साथियों के माध्यम से बेंच दिये थे जेवरात,
चोरी के सभी सोने-चांदी के जेवरात शत प्रतिशत बरामद
न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्00न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्न्
राजनांदगांव/ डोंगरगढ़ – प्रार्थी राहुल सहारे पिता स्व0 उदय लाल सहारे उम्र- 27 साल निवासी कालकापारा डोंगरगढ़ ने दिनांक- 31.05.2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक- 26.05.2024 को परिवार के लोग बाहर गये हुये थे घर में अकेला था कि दिनांक- 26.05.2024 के दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा घर अंदर घुंसकर टीन के पेटी में रखे सोने का 04 नग कंगन, 01 नग सोने का पैंडल, 01 जोड़ी सोने का झुमका कुल किमती- 300000/-रू0 को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र0- 312/2024 धारा- 457, 380 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अज्ञात आरोपी के पता तलाश एवं विवेचना हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगंाव श्री मोहित गर्ग एवं अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा व श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम से विवेचना हेतु दिशा-निर्देश प्राप्त कर तत्काल निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुये अलग-अलग टीम बना कर घटना क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज एवं संदेहियों से पुछताछ कर पता तलाश में जुट गये।
जिससे सोने-चांदी के जेवरात को चोरी करने और कोई नहीं प्रार्थी के ही नाबालिग रिश्तेदार निकला चोर। जिसे पुछताछ करने पर पता चला कि आज से करीबन 03 माह पूर्व ही घर में सुना देखकर पेटी में रखे जेवरात को निकालकर अपने पास रख लिये थे जिसे बेचने के लिये अपने दोस्त दिवाकर वाल्दे को बताया दिवाकर वाल्दे ने कुणाल डोंगरे को बोला कुणाल डांेगरे ने अपने टीचर प्रणिता नायडु को बताया सभी सामान बेचने के लिये सहमत हुये और डोंगरगढ़ के ज्वेलर्स दुकान में बेचना पता चला।
प्रकरण में दीवाकर वाल्दे पिता शिवचरण वाल्दे उम्र- 19 साल साकिन कालकापारा डोंगरगढ़, कुलाण डांेगरे पिता रोशन डोंगरे उम्र- 19 साल साकिन कालकापारा डोंगरगढ़ एवं प्रणिता नायडु पिता प्रदीप नायडू को हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ करने पर नाबालिग अपचारी बालक द्वारा दिये गये सोने चंादी के जेवरात को प्रणिता नायडू के निशादेही पर डोंगरगढ़ के आदर्श ज्वेलर्स, विजय ज्वेलर्स एवं बम्लेश्वरी ज्वेलर्स में बेचना बताने पर आरोपियों के बताये अनुसार सबंधित ज्वेलर्स दुकान में पंहूचकर सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया है।
ज्वेलर्स संचालकों से विधिवत जप्त संपत्ति के संबंध में पुछताछ करने पर प्रणिता नायडु पुराने ग्र्राहक होने से सद्भावना पुर्वक जेवरात खरीदकर जेवरात के वास्तविक किमत देना बताये। प्रकरण में विधि से संघर्षरत अपचारी बालक के विरूद्ध धारा- 457, 380 भादवि0 के तहत कार्यवाही किया गया है एवं आरोपी दिवाकर वाल्दे, कुणाल डोंगरे एवं प्रणिता नायडु के विरूद्ध धारा- 414 भादवि0 के तहत कार्यवाही कर मान0 सर्वोच्च न्यायालय के गाईड लाईन का पालन करते हुये अनुबंध पत्र प्राप्त किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक सी0आर0 चन्द्रा, प्र0आर0- नीवन क्षत्रिय, आरक्षक प्रयंश सिंह, चन्द्रकांत सोनी, मनोज हरमुख, लीलाधर मण्डलोई एवं म0 आर0- श्रद्वा बाघमारे, सुषमा मराठे का विशेष योगदान रहा है।
दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…
राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…
नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…
10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…
नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…
राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…
This website uses cookies.