राजनांदगांव जिला प्रशासन ने बच्चो मे कूपोषण की समस्या से निपटने के लिए एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक सुपोषण अभियान माह चलाया जा रहा है इसी कडी मे जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपूर मोहला क्षेत्र के पानाबरस सघन सूपोषण अभियान की शुरुआत की गई इस अवसर पर विडियो कार्फ्रेसिंग के जरिये प्रदेश के खाद्य एव संस्कृति मंत्री अमरजीत सिह भगत संसदीय सचिव इंदरशाह मंडावी,खैरागढ विधायक देवव्रत सिंह जुडे हुए थे इधर कार्यक्रम के दौरान एम्स हास्पीटल के डायरेक्टर नीतिन एन नागकर यूनीसेफ के अधिकारी, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा सी एमएचओ डा मिथलेश चौधरी सहित समाज सेवी संजय जैन उपस्थित थे ।पाना बरस मे आयोजित कार्यक्रम महिला बाल विकास विभाग एव युनीसेफ के तत्वाधान मे आयोजित किया गया थाइस अवसर पर एम्स हास्पीटल रायपूर के डायरेक्टर नीतिन एन नागकर ने गर्भवती माताओ कूपोषण से होने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी और कूषोषण को सब मिलजूल कर और शासन के साथ साथ समाजसेवी संस्था की मदद से हराया जा सकता है ।
जिले के कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जिले के तीन विकासखंड खैरागढ छुईखदान और मोहला मानपूर मे समुदाय आधारित सघन सुपोषण अभियान चलाया जा रहा जिले के तीनो विकासखण्ड सर्वाधिक कूपोषण प्रभावित क्षेत्र है कलेक्टर सिन्हा ने बताया कि सघन सूपोषण अभियान के तहत कूपोषित प्रभावित क्षेत्र को सूपोषित करना है।उन्होने बताया कि जिले मे वजन त्योहार के दौरान करीब सवा लाख बच्चो का वजन किया गया था इनमे 17 फीसदी बच्चे कुपोषित पाये गये है । वही बडी संख्या मे गर्भवती माताओ मे एनीमिया की कमी पाई गई है ।
मोहला मानपूर क्षेत्र के समाज सेवी संजय जैन ने बताया कि बीते सात जुलाई को मोहला क्षेत्र के 165 और आज 229 कूपोषित बच्चो को गोद लेकर सुपोषण कीट छै माह तक देने का बीडा उठाया है इस सुपोषण कीट मे चना मुंग फल्लीदाना फल्ली पपडी किशमिश और घी शामिल है । और क्षेत्र को सुपोषित बनाने ठाना है ।इस आवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया गया वही आंगन बडी कार्यकर्ताओ ने सूपोषण स्टाल लगाकर सूपोषित होने के गूर बताये । स्वास्थ विभाग ने स्वास्थ शिविर लगाकर बच्चो का वजन किया और स्वास्थ परीक्षण किया गया।और गर्भवती माताओ की एनीमिया जांच की गई । अवसर पर 226 बच्चो को सुपोषण कीट का वितरण किया गया।
राजनांदगांव चिखली शीतला मंदिर प्रांगण में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत एवं नवरात्रि के प्रथम दिन…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिलासपुर जिले के मोहभट्ट से वीडियो…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। आयुष विभाग द्वारा सामुदायिक भवन राजीवनगर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। चैत्र प्रतिपदा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर जनपद पंचायत छुरिया…
राजनांदगांव 30 मार्च 2025। मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर के समाज कार्य विभाग से श्री छोटे लाल…
देश की जनता को जागरूक और सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम है ‘मन की बात’…
This website uses cookies.