राजनांदगांव- अवैध रूप से भण्डारण कर रखे 51 कार्टून फटाका किमती 1,27,000/- रूपये जप्त किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर निवासी मोह. शमीम भारी मात्रा में फटाका अवैध रूप से बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था क तिलई निवासी विवेक विश्वकर्मा के मकान में रखा है कि मुखबीर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी.श्रवण एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राम प्रवेश राय व थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अलेक्जेंडर किरो के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी चिखली चेतन सिंह चन्द्रकर एवं प्रभारी सायबर सेल सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे के नेतृत्व में पुलिस चौकी चिखली एवं सायबर टीम गठित कर मुखबीर के बताये स्थान पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के पहूंचकर विवेक विश्वकर्मा के मकान को खुलवा कर चेक किया तो मकान में 51 पेटी काटूॅन में फटाका रखा मिला।
जिसके संबंध में मकान मालिक से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त फटाका मोह. शमीम पिता खलील अहमद, उम्र 50 साल, निवासी गांधीनगर थाना बसंतपुर राजनांदगांव का होना बताया । जिस पर मोह. शमीम से उक्त संबंध में पूछताछ किया गया जो उक्त फटाका को अपना होना बताया। आरोपी का कृत्य रिहायशी ईलाका में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के भण्डारण करने पर धारा 286 भा0दं0वि0 9(ख) विस्फोटक अधिनियम का अपराध घटित करना पाया गया। आरोपी से मकान के अंदर रखे 51 पेटी काटूॅन में रखे फटाके 820 किलोग्राम किमती लगभग 1,27,000/- रूपये को जप्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक श्री चेतन चंद्राकर, उप निरीक्षक टोहन लाल साहू, आरक्षक 1224 राजकुमार बंजारा, आरक्षक 1439 गिरजाशंकर देवांगन, आरक्षक 194 प्रियशील जागृत, आरक्षक 434 सूरज चंद्राकर, आरक्षक 267 चंद्रशेखर व सायबर सेल टीम के सउनि द्वारिका प्रसाद लाउत्रे, प्रधान आरक्षक 777 अनित शुक्ला, आरक्षक 1000 मनिष मानिकपुरी, आरक्षक 1320 मनिष वर्मा, आरक्षक 1120 मनोज खूंटे, आरक्षक 1146 आदित्य सिंह, आरक्षक 947 हेमंत साहू की अहम भूमिका रही।
आरोपी – 01- मोह. शमीम पिता खलील अहमद, उम्र 50 साल, निवासी गांधीनगर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव
जप्ती – 26 पेटी काटूॅन में रखे टाप टाईगर बम प्रत्येक काटूॅन में 40 पैकेट, 25 पेटी काटूॅन में रखे टाप टाईगर बम प्रत्येक काटूॅन में 10 पैकेट कुल वजनी 820 किलोग्राम कुल किमती 1,27,000/- रूपये।
राजनांदगांव/ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई पं. शिवकुमार शास्त्री कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र सुरगी द्वारा…
महापौर ने की जल विभाग की समीक्षा, राजनांदगांव 1 अपै्रल। महापौर श्री मधुसूदन यादव ने…
राजनांदगांव 1 अपै्रल। नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा आज सुबह मोहारा जल सयंत्रगृह का…
जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए कार्य कराएं : कलेक्टर- ग्राम सिंघोला में आयोजित होगा…
- राजनांदगांव जिले के चार पीएमश्री स्कूलों का किया शुभारंभराजनांदगांव 01 अप्रैल 2025। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र…
- जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देशराजनांदगांव 01 अप्रैल…
This website uses cookies.