राजनांदगांव। जिले की शराब दुकानों में शौकीनों को अपने पसंद की शराब नही मिल रही है। वही दूसरी ओर कोचियों का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। अब कोचिया ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर मे शराब में पानी और कैमिकल की मिलावट कर लोगो की सेहत से खिलवाड़ भी करने लगे है।
चिखली चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने रविवार रात शहर के मोतीपुर और नवागांव इलाके से शराब में मिलावट कर इसका विक्रय करने वाले कुछ कोचियों पर कारवाई की है। एसपी डी श्रवण के निर्देश पर शहर में बढ़ते अवैध शराब की तस्करी और बिक्री रोकने समस्त टीआई और चौकी के प्रभारियों को करवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है। ताकि शहर में बढ़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इसी क्रम में चिखली चौकी प्रभारी चेतन चंद्राकर के नेतृत्व में एक अभियान चलाकर चिखली चौकी पुलिस ने शराब कोचियों के विरुध ताबड़तोड़ करवाई करते हुए उन्हें धर दबोचा एवं करवाई की गई।
कोचिया ने कबूला अपराध
पकड़े गए शराब कोचिया ने अपना अपराध काबुल करते हुए पुलिस को बताया कि वह ज्यादातर गोवा और देशी शराब की बड़ी बोतल खरीद कर लाता था जिसकी सील तोड़कर वह उसमे पानी मिला कर छोटे छोटे क्वाटर साइज के बोतल बीनकर लाता था। वही उसी पाव में और ज्यादा दाम लेकर आसपास शौकीनों ग्राहकों को बेचता रहा है चौकी पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी बोतल एवं छोटे पॉउवे भी बरामद किए है।
शिकायत मिलने पर नवागांव इलाके से कुछ शराब कोचियों को पकड़ कर करवाई की गई है पानी मिला कर अवैध तरीके से शराब बेचा जा रहा था जिस पर करवाई की गई।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.