सामाजिक बंधुओं ने जताया महापौर एवं निगम परिवार का आभार
राजनांदगांव 5 मार्च। विभिन्न समाजों के मांग अनुसार नगर निगम द्वारा चिखली मेें सामुदायिक भवनों का निर्माण किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री घोषणा के तहत 16.00 लाख रू. की लागत से मैथिल क्षत्रिय समाज, 15.00 लाख रू. की लागत से धोबी समाज एवं 10.00 लाख रू. की लागत से जिला वैष्णव समाज के भवन का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार अधोसंरचना मद अंतर्गत 10.00 लाख रू. की लागत से सोनी समाज, 10.00 लाख रू. की लागत से सेन समाज तथा 7.00 लाख रू. की लागत से ठेकेदार संघ के लिये भवन का निर्माण किया गया है। जिसका महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने चिखली में आयोजित कार्यक्रम में समाजिक बंधुओं की उपस्थिति में फिता काटकर, पट्टीका का अनावरण कर विधिवत लोकार्पण किया।
लोकार्पण अवसर पर अपने संबोधन में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि समाज वालो की मांग अनुसार चिखली में मुख्यमंत्री घोषणा एवं अधोसंरचना मद अंतर्गत भवनों का निर्माण किया गया है, भवन बन जाने से अब समाज के विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन स्वयं के भवन में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम मूलभूत सुविधा के साथ अन्य आवश्यक चीजो जैसे उद्यान तालाब सौदर्यीकरण, मुक्तिधाम उन्नयन, सौदर्यीकरण के अलावा सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिये भी कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिये समाज के अंतिम व्यक्ति की चिन्ता करना, गरीब परिवार के बच्चों के पढ़ाई की चिन्ता करना प्रमुख दायित्व है, तभी समाज में एकजूटता आयेगी और समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने सभी समाजिक बंधुओं को पुनः शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यगण सर्वश्री मधुकर वंजारी, सतीश मसीह, संतोष पिल्ले,विनय झा, राजेश गुप्ता चम्पू वार्ड पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, पार्षद प्रतिनिधि श्री सचिन टुरहाटे विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ मंे सभी समाज के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी तथा ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों ने महापौर सहित अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया, तत्पश्चात अतिथियों द्वारा भवनों का लोकार्पण किया गया। भवनों का लोकार्पण होने पर समाज के पदाधिकारियों ने महापौर एवं निगम परिवार का आभार व्यक्त करते हुये इसी प्रकार सहयोग की कामना की। इस अवसर पर सभी समाज के लोग उपस्थित थे।
राजनांदगांव। आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में अति0 पुलिस…
चाकू के मुठ से सिर में मारकर चोंट पहूंचाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार दिनांक- 02.04.2025…
- मलेरिया की रोकथाम के लिए हुए विविध जागरूकता कार्यक्रम- विश्व मलेरिया दिवस पर हुआ…
- श्रीमती धनिया बाई ठाकुर एवं श्री रमेश पिंगले के निधन उपरांत परिजनों ने किया…
राजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। राज्य शासन द्वारा जिले में सुशासन तिहार 2025 का क्रियान्वयन किया…
- जल संरक्षण एवं पौधरोपण के लिए किया प्रेरितराजनांदगांव 25 अप्रैल 2025। राजनांदगांव विकासखंड में…
This website uses cookies.