छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ी तथा आदिवासी संस्कृति के संरक्षण के लिए शासन कर रही विशेष कार्य – संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी…

राजनांदगांव 18 अक्टूबर 2021। संसदीय सचिव इन्द्रशाह मंडावी आज एकलव्य आवासीय विद्यालय पेण्ड्री में जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2021 में शामिल हुए। अपने उद्बोधन में संसदीय सचिव श्री मंडावी ने कहा कि आदिवासी परंपरा को संरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विशेष कार्य किए हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ी संस्कृति रीति-रिवाज के संरक्षण के लिए तथा आदिवासी के हित में कार्य किया है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी युवा मितान क्लब की स्थापना की गई है और जहां इस योजना के अंतर्गत क्लब को प्रति वर्ष 1 लाख रूपए की राशि प्रदान की जाएगी।

Advertisements

हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने तथा आगे बढ़ाने के लिए इस योजना के तहत कार्य किया जाएगा। जिले के विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

समाज सेवी संजय जैन ने कहा कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। हरेली, पोला एवं तीजा त्यौहारों पर शासन द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग श्री एमएल देशलहरे ने कहा कि जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल में सभी कलाकार अपनी जनजातीय संस्कृति से जुड़े कला का अच्छा प्रदर्शन करें। इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी संभाग स्तर पर भाग लेगें।

इस मौके पर मोहला विकासखंड के ग्राम मजियापार के जय बजरंग दल डण्डा नृत्य समूह ने नगाड़े की थाप पर द्रुत गति से नृत्य करते हुए समा बांध दिया। मोर पंखी श्रृंगाार किए युवतियां तथा पारंपरिक वेशभूषा में खुमरी पहने युवाओं ने पहले आंगा देवता की पूजा की। इसके बाद लय और ताल के साथ तेज कदमों से झन मानो मोर कहना ला, गाये रे गाना मार के ताना…. गीत पर अपनी अनूठी प्रस्तुति दी।

छुरिया विकासखंड के ग्राम आको के आदिवासी जयलिंगों नृत्य दल ने मांदर की थाप पर रेला रीरी लोयो रेला बुढ़ादेव… गीत पर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं छुरिया विकासखंड के ग्राम पंडरापानी के जय सेवा रिलो मांदर नृत्य दल ने मंजीरे के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी। इसके बाद मानपुर विकासखंड के ग्राम उरझे के मांदर पार्टी उरझे, छुईखदान विकासखंड के ग्राम कोदवा गण्डई के जय बुढ़ादेव कर्मा नृत्य दल, मोहला विकासखंड के ग्राम मडिय़ानवाड़वी के आदिवासी मांदर पार्टी, मानपुर विकासखंड के ग्राम खुर्सेकला के आदिवासी गोड़ी नृत्य सांस्कृतिक घोटुल समूह ने अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती लता उर्वशा, सहायक संचालक आदिवासी श्री केएन मिश्रा, प्राचार्य श्री सुरेश सोनी,  निर्णायक समिति के सदस्य सहायक प्राध्यापक श्रीमती रामकुमारी धुर्वा, समाज कल्याण विभाग के श्री वीर सिंह साहू, श्री सुदेश यादव एवं अन्य अधिकारी तथा नर्तक दल उपस्थित थे। जिला स्तरीय नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल 2021 में मानपुर विकासखंड के जय बूढ़ादेव आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य दल प्रथम, छुईखदान विकासखंड के ग्राम कोदवा गण्डई के जय बुढ़ादेव कर्मा नृत्य दल द्वितीय तथा मानपुर विकासखंड के ग्राम खुर्सेकला के आदिवासी गोड़ी नृत्य सांस्कृतिक घोटुल दल तृतीय स्थान पर रही।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

राजनांदगांव : वर्धमान नगर जी.ई.रोड उद्यान में बनेगा अटल परिसर ,करेगे वर्चुअल शिलान्यास…

*मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अटल जयंती के अवसर पर* *विधानसभा अध्यक्ष की गरिमामय उपस्थिति…

9 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान और घर में लेकर आयी खुशियां…

*- ममता बच्ची के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राशि कर रही जमा* राजनांदगांव…

9 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना एक उपहार,ललिता तीज-त्यौहार में खरीद रही अपनी पसंद का सामान…

राजनांदगांव 23 दिसम्बर 2024। शासन की महतारी वंदन योजना आर्थिक दृष्टि से मजबूत बना रही…

9 hours ago

राजनांदगांव : महतारी वंदन योजना गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं के लिए बनी सहारा…

*- बुजुर्ग जयंती निषाद अपने दवाई एवं ईलाज के लिए कर रही प्राप्त राशि का…

9 hours ago

राजनांदगांव: सरस्वती को घर की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर रहने की नहीं पड़ती जरूरत…

*महतारी वंदन योजना से महिलाओं के योगदान एवं उनकी भागीदारी को पहचान व सम्मान देने…

9 hours ago

This website uses cookies.