छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

“रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत” – खूबचंद पारख

Advertisements

साईं राजनांदगांव और डी एच ए राजनांदगांव की बालिकाओं ने जीते मैच

बालक वर्ग में हॉकी दुर्गा और खेलो इंडिया बिलासपुर ने जीत दर्ज की

राजनांदगाँव 22/12/24राजनांदगांव शहर में खेली जा रही रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता का भव्य शुभारम्भ किया गया. शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद संतोष पाण्डेय शामिल हुए एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी खूबचंद परख ने की । वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रदेश हॉकी संघ- छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी, पार्षद कुलबीर छाबड़ा, जिला हॉकी संघ के सचिव शिव नारायण धकेता,पार्षद शिव वर्मा, समाज सेवी अशोक चौधरी, ललित भंसाली, निर्मल झा एवं रोमेश शर्मा, पूर्व पार्षद देवशरण सेन, वरिष्ठ खिलाड़ी नीलम जैन, कुतबुद्दीन सोलंकी, भूषण साव, कुमार स्वामी, अजय झा,एवं अनूप श्रीवास्तव तथा पार्षद आसिफ अली उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वाइडनीयर स्कूल एवं संस्कार सिटी स्कूल के बच्चों ने एन सी सी कैडेट्स एवं खिलाड़ियों के साथ मार्च पास्ट की मनमोहक प्रस्तुति दी।

प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर मुख्यअतिथि सांसद संतोष पाण्डेय ने रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ हॉकी लीग की प्रशंशा की और कहा की जमीनी स्तर के बच्चों के खेल कौशल विकास के लिए यह प्रयास सराहनीय है।राजनांदगाँव के हॉकी खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है और इस संस्था ने इस प्रतियोगिता के माध्यम इस परंपरा को जारी रखा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी खूबचंद पारख ने अपने उद्बोधन मे कहा की देश के प्रतिष्ठित टीमों का इस प्रतियोगिता मे भाग लेना ही इसके सफलता का परिचायक है।

छत्तीसगढ़ हॉकी के अध्यक्ष फ़िरोज़ अंसारी ने बताया की जमीनी स्तर के हॉकी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए देश मे केवल चार पाँच जगहों पर उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। गर्व की बात है की रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी देश के उन चुनिंदा संस्थाओ मे से एक है।

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच मृणाल चौबे ने बताया की संस्था के सदस्यो के द्वारा छत्तीसगढ़ हॉकी लीग का यह तीसरा वर्ष है। प्रथम वर्ष राजनांदगाँव जिला स्तर, दूसरे वर्ष मे राज्य स्तर पर करवाने के बाद इस वर्ष इस प्रतियोगिता को भव्यता पूर्ण राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जा रहा है जिसने 20 टीमों के 200 खिलाड़ी भाग ले रहे है।

22 से 29 दिसम्बर तक खेले जाएंगे मैच
रविवार को शुभारंभ हुए इस प्रतियोगिता मे राजनांदगांव के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में 22 से 29 दिसम्बर के बीच मैच खेले जाएंगे. जो लीग कम नॉक आउट आधार पर होंगे. यह प्रतियोगिता जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव एवं छत्तीसगढ़ हॉकी एवं राजनांदगाँव हॉकी संघ के मार्गदर्शन मे रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर गुणवंत पटेल, प्रिंस भाटिया, किशोर धीवर, इंदरपाल सिंह, दीपक यादव, अशोक देवांगन, आशीष सिन्हा, कुशल यादव, दिलीप यादव, हारुन खान, चन्द्रहास साहू, कृष्णा यादव, दीपेश चौबे के साथ राजनांदगाँव की खेल प्रेमी जनता उपस्थित रही।

पहले दिन खेले गए पाँच रोमांचक मुकाबले
प्रतियोगिता के पहले दिन पाँच मैच खेले गए.

जिसमें मिनी बॉयज वर्ग मे पहला मैच चीखली और मोतीपुर के मध्य हुआ. जिसमें मोतीपुर के 2 गोल के मुकाबले चीखली ने 3 गोल कर मैच जीत लिया.

महिला वर्ग मे साईं ए ने स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर को दो के मुकाबले 6 गोल से एवं राजनांदगाँव जिला संघ की टीम ने साईं बी की टीम 10-3 से पराजित किया।

बालक वर्ग का पहला मैच हॉकी दुर्ग और नागपुर महाराष्ट्र के मध्य खेला गया, जिसमे दुर्ग ने नागपुर टीम को 3-2 से पराजित किया इसके साथ ही बालक वर्ग मे उद्घाटन दिन का अंतिम मैच बिलासपुर ब विरुद्ध जांजगीर चाम्पा के मध्य खेल गया जिसमे बिलासपुर ब टीम ने जांजगीर चाम्पा को एक के मुकाबले पांच गोलो से पराजित किया।

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता
इस वर्ष आयोजित हो रही इस अखिल भारतीय स्तर के छत्तीसगढ़ हॉकी लीग प्रतियोगिता में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें नागपुर महाराष्ट्र, पटना बिहार, अमरावती महाराष्ट्र, खालसा क्लब कोलकाता वेस्ट बंगाल, खेलो इंडिया राजनांदगाँव, स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर, बिलासपुर अ, खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस बिलासपुर, जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव, बेमेतरा, दुर्ग एवं जांजगीर चाम्पा, बसंतपुर, चीखली, मोतीपुर एवं मिलचाल तथा महिला वर्ग मे जिला हॉकी संघ राजनांदगाँव, साईं ए, भारतीय खेल प्राधिकरण राजनांदगाँव तथा स्पोर्ट्स अकादमी रायपुर की टीम शामिल है.

आज खेले जाने वाले मैच

दोपहर 12:30 बजे मिनी बॉयज वर्ग मे बसंतपुर विरुद्ध मिलचाल

दोपहर 1:30 बजे खेलो इंडिया जांजगीर-चंपा विरुद्ध खालसा क्लब कोलकाता

महिला वर्ग में दोपहर 2:30 बजे भारतीय खेल प्राधिकरण ए विरुद्ध जिला हॉकी संघ राजनांगाँव

बालक वर्ग में 3:30 हॉकी नागपुर विरोध खेलो इंडिया राजनंदगांव

Lokesh Rajak

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

4 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

5 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

5 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

5 hours ago

This website uses cookies.