विभिन्न योजनाओे के स्टाल लगाने दिये आवश्यक निर्देश
राजनांदगांव 14 दिसम्बर। राज्य सरकार के 17 दिसम्बर 2022 को 4 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे राज्य में छत्तीसगढ गौरव दिवस का आयोजन करने के दिये गये निर्देश के अनुक्रम में नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर नगर निगम सभागृह में कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के साथ जायजा लेकर शासन के योजनाआंे के स्टाल लगाने तथा अन्य व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने निरीक्षण के दौरान कहा कि कार्यक्रम मे लगे सभी अधिकारी कर्मचारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करेगें। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी के पूर्वान्ह 11ः00 बजे राज्य की जनता के नाम प्रसादित संदेश के लिये एलईडी स्क्रीन एवं साउण्ड की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
उन्होंने निगम परिसर में शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने लगाये जा रहे स्टॉल का निरीक्षण कर कहा कि शासकी की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की नागरिकों को जानकारी देकर लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया जाये।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रातः 7ः30 बजे से शहर के चार स्थानोें जय स्तम्भ चौक, राजीव नगर, शंकरपुर एवं गौरी नगर में मोबाईल मेडिकल यूनिट लगाया जायेगा जहॉ स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ हितग्राहियों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुये उनका सम्मान किया जायेगा। साथ ही धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स में भी दवा क्रय करने वाले लोगों का सम्मान किया जायेगा।
इसके अलावा प्रातः 9ः30 बजे से निगम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजनाओं का स्टाल लगाया जा रहा है, जहॉ हितग्राहियों का सम्मान के साथ साथ मोर जमीन मोर आवास योजना के लिये आवेदन भराने तथा मितान के माध्यम से बच्चों का आधार कार्ड भी बनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि गौरव दिवस आयोजन के लिये सभी व्यापक व्यवस्था पूर्ण कर ली गयी है।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य श्री गणेश पवार, जिला योजना समिति के सदस्य श्री सिद्धार्थ डोंगरे, पार्षद श्री अजय छेदैया, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, पार्षद प्रतिनिधि श्री संचिन टुरहाटे, उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री यू.के.रामटेके व श्री सुनील अग्रहरि, प्र.सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम व श्री संदीप तिवारी, महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव मिश्रा, प्र.कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.