राजनांदगांव 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन करने शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा 6 अक्टूबर 2022 से वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया उसके पश्चात उसमें से चयनित खिलाडियों के मध्य 15 अक्टूबर 2022 से जोन स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान में महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति मे जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। जिसमें वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर के चयनित खिलाडी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलो में बढ चढ कर हिस्सा लिये और खेल का अच्छा प्रदर्शन किये।
जोन स्तरीय खेल के परिणाम के संबंध में निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया 15 अक्टूबर से ठा. प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान मे जोन स्तरीय आयोजित खेल में जोन स्तर के खिलाडी छत्तीसढ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड एवं लंबी कूद आदि मंे अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कियें।
जिनमें 100 मीटर दौड पुरूष में 0 से 18 वर्ष में सौरभ तुरावी प्रथम,जतीन द्वितीय, 18 से 40 वर्ष में देवाराम प्रथम नरेश नाग द्वितीय व 40 से उपर में संतोष कराटे प्रथम, सूर्यकांत मेश्राम द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग में 0 से 18 में नेहा यादव प्रथम आरती मण्डावी द्वितीय, 18 से 40 वर्ष में महिमा यादव प्रथम, मंदेश्वरी साहू द्वितीय, 40 से उपर में फटकन साहू प्रथम, रेणूकादास द्वितीय स्थान पर रही। भौरा मे महिला वर्ग में 0 से 18 में एकता कश्यप प्रथम, 18 से 40 मंे कविता प्रथम, पुरूष वर्ग में 0 से 18 में दीपेश प्रथम, 18 से 40 में उमेश देवांगन प्रथम, 40 से उपर में आसीफ चंद्रहाश प्रथम रहेे।
गैडी दौड में महिला में 0 से 18 वर्ष में सोनम निषाद प्रथम, 18 से 40 वर्ष में मंजू छेदैया प्रथम, आमीन वर्मा द्वितीय, पुरूष में 0 से 18 में चौखे लाल प्रथम, उमेश्वर द्वितीय, 18 से 40 में संदीप साहू प्रथम, भावेश द्वितीय स्थान पर रहे। फुगडी महिला में 0 से 18 में काजल सिन्हा प्रथम, 18 से 40 में हामीन वर्मा प्रथम, 40 से उपर में ममता मेश्राम प्रथम, पुरूष में 0 से 18 में विजय प्रथम, 18 से 40 में बलराम प्रथम, 40 से उपर में सूर्यकांत मेश्राम प्रथम रहे। लंगडी दौड पुरूष में 0 से 18 में हितेश व चोखे लाल प्रथम, लक्की व चंद्रकुमार द्वितीय, 18 से 40 में रोशन साहू व साथी प्रथम, कोमल व रमन द्वितीय,
0 से 18 महिला में सृष्टी व दामिनी प्रथम, काजल व ज्योति द्वितीय, 18 से 40 में सोनम निषाद व द्विया निषाद प्रथम, जागृति व जानकी द्वितीय 40 से उपर में रीना पटेल व साथी प्रथम, प्रतीमा बंजारे व साथी द्वितीय रहे। चिट्ठूल महिला 0 से 18 में एकता कश्यप, शिल्पा, सृष्टि व साथी प्रथम, 18 से 40 में ममता मेश्राम व साथी प्रथम, पुरूष में 0 से 18 में अंशु, चैतन्य, रहस्य एवं साथी प्रथम, 18 से 40 में सूर्यकांत व साथी प्रथम स्थान पर रहे।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि संखली महिला 0 से 18 में काजल, जीनत व साथी प्रथम, 18 से 40 में पुष्पा व साथी प्रथम, 40 से उपर में रागनी व साथी द्वितीय, पुरूष 0 से 18 में हर्ष व साथी प्रथम, 18 से 40 में नगर निगम प्रथम रहे। लंबी कुद महिला 0 से 18 में कुमकुम प्रथम, कविता द्वितीय, 18 से 40 में सकुन खरे प्रथम, द्विया वैष्णव द्वितीय, पुरूष 0 से 18 में चंद्रकुमार प्रथम, लक्की द्वितीय, 18 से 40 में चंद्रहास प्रथम, प्रवीण द्वितीय, 40 से उपर में संतोष कराटे प्रथम रहे।
गिल्ली डंडा पुरूष 0 से 18 में अनिकेत कंवर व साथी प्रथम, 18 से 40 में संदीप साहू व साथी प्रथम, 40 से उपर में आशीष दास व बोधन प्रथम, महिला 0 से 18 में एकता कश्यप व साथी प्रथम, 18 से 40 में ललिता साहू व साथी प्रथम, 40 से उपर में कुमारी सतनामी प्रथम रही। बाटी महिला 18 से 40 में कविता नीरा व साथी प्रथम रही, बिल्लस महिला 18 से 40 में द्विया वैष्णव, निम्मी ठाकुर प्रथम, 40 से उपर में जानकी व पुष्पा प्रथम रही। कबड्डी पुरूष 0 से 18 में चंद्रहास चंद्रवंशी व साथी प्रथम, 18 से 40 में कोमल व साथी प्रथम रहे।
कबड्डी महिला 0 से 18 में वार्ड नं. 3 प्रथम, 18 से 40 में वार्ड नं. 3 प्रथम रही। रस्साकसी पुरूष 0 से 18 में गायत्री स्कूल प्रथम, 18 से 40 मे इंदिरा नगर प्रथम, 40 से उपर में पार्षदगण प्रथम, महिला 0 से 18 में पेण्ड्री वार्ड प्रथम, 18 से 40 में बल्देवबाग प्रथम, 40 से उपर में पार्षदगण प्रथम रहे। इसी प्रकार खो खो महिला 0 से 18 में पेण्ड्री प्रथम,पुरूष 0 से 18 में हर्ष व साथी प्रथम एवं 18 से 40 में कन्हारपुरी के खिलाडी प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि उक्त खिलाडी कलस्टर स्तर पर आयोजित खेल में खेल का प्रदर्शन करेंगे।
शासकीय मेडिकल कॉलेज में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और लोक…
विश्व क्षय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम संपन्न- टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदायराजनांदगांव 25…
- साहू समाज के निर्मित भवन में डोम निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की…
राजनांदगांव के शांति नगर में एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी। वहां एक…
कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज का होली मिलन हर्षाेल्लास के साथ हुआ संपन्न राजनांदगांव। कान्यकुब्ज ब्राम्हण समाज…
राजनांदगांव , छुरिया जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण रविन्द्र वैष्णव ग्राम जरहामहका में आयोजित कर्मा…
This website uses cookies.