छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गेडी, गिल्ली डंडा, बाटी, भौरा आदि खेलो में वार्ड के खिलाडियों ने लिया उत्साह से भाग
राजनांदगांव 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, छत्तीसगढिया ओलंपिक का आयोजन करने शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा 6 अक्टूबर 2022 से वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया और आज 15 अक्टूबर को जोन स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, निगम अध्यक्ष श्री हरिनारायण पप्पू धकेता एवं निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति मे ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल मैदान मे मॉ सरस्वती एवं छत्तीसगढ महतारी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर राजगीत के साथ फिता काटकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा छत्तीसगढिया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया, जिसमें पूरे प्रदेश में वार्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में महिला, पुरूष एवं बच्चों ने छत्तीसढ के पारंपरिक खेल गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा),
बिल्लस, फुगडी, गेडी दौड, भंवरा, 100 मीटर की दौड एवं लंबी कूद आदि मंे 6 अक्टूबर से आयेाजित खेल में वार्ड एवं राजीव युवा मितान क्लब के स्तर के खिलाडियों ने उत्साह से भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया और आज जोन स्तरीय पारंपरिक खेल का शुभारंभ किया जा रहा है। जिसमें खिलाडियों का उत्साह झलक रहा है। उन्होंने कहा कि वार्ड की सभी टीमें जो आज छत्तीसगढ के पारंपरिक खेलों में अपना जोहर दिखायेगेें उन्हें शुभकामनाएं देती हूॅ।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि वार्ड के राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 6 अक्टूबर से आयोजित खेल में प्रतिभागी विजयी खिलाडी आज 15 अक्टूबर से जोन स्तरीय आयोजित खेलों में खेल का उत्साह से प्रदर्शन कर रहे है, आज के इस खेल में कबड्डी, रस्सा कसी, भौरा, 100 मीटर दौड, लंगडी दौड, गेडी और फुगडी में अलग अलग टीमें भाग लेकर खेल का अच्छा प्रदर्शन किये, कल दिनांक 16 अक्टूबर को भी शेष खिलाडी सभी खेलों में खेल का प्रदर्शन करेंगे।
आज के खेल के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख, आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी एंव निगम पदाधिकारियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। साथ ही महिला स्व सहायता समूहों द्वारा लगाये गये स्टालोे में छत्तीसगढी व्यंजन का लुप्त उठाया। इस अवसर पर मेडिकल मोबाईल युनिट के माध्यम से खिलाडियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। शुभारंभ अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सतीश मसीह, संतोष पिल्ले, विनय झा, श्रीमती दुलारी बाई साहू, राजेश गुप्ता चंपू, पार्षद श्रीमती पूर्णिमा नागदेवे, श्रीमती शकीला बेगम, नामांकित पार्षद श्री एजाजूल रहमान, श्री प्रभात गुप्ता व श्रीमती प्रतिमा बंजारे, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे।
आलंपिक खेल को सफल बनाने दिग्विजय स्टेडियम समिति के प्रबंधक श्री रणविजय प्रताप सिंह, प्राचार्य श्री भूषण साव, पी.टी.आई. गण सर्वश्री शैलेन्द्र तिवारी, देवेन्द्र सिंह ठाकुर, हेमंत सोनवानी, किशोर धीवर महती भूमिका निभा रहे है। कार्यक्रम का संचालन महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके,प्र.सहायक अभियंता श्री संदीप तिवारी व श्री प्रणय मेश्राम, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा सहित निगम के अधिकारीं कर्मचारी एवं खिलाडी उपस्थित थे।
पानी की समस्या का समाधान करने अधिकारियों को दिये निर्देश राजनांदगांव 23 मार्च। महापौर श्री…
राजनांदगांव।भाजपा प्रदेश कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव विजयी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर…
राजनांदगांव। यह एक प्रेरक और जीवन के मूल्यों पर आधारित संदेश है जिसे सनातनी समाजसेवक,…
थाना लालबाग पुलिस की कार्यवाही अलग-अलग जगह रास्ते में मोबाईल चोरी करने वाले 06 आरोपीयों…
राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत बोरी में जल संरक्षण एवं फसल संगोष्ठी कार्यक्रम का…
राजनांदगांव 22 मार्च 2025। सीआरसी ठाकुरटोला के सभागार भवन में 25 एवं 26 मार्च 2025…
This website uses cookies.