राजनांदगांव- आज शहर में छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शलआर्ट्स एसोसिएशन पंजीयन क्रमांक5777 की वार्षिक बैठक रखी गई। जिसमें CGMMA के वाईस प्रेसिडेंट गौरव श्रीवास्तव,मुरली सर ,जनरल सेकेटरी नितिन सर , मेडिकल नेशनल चेयरमेन डॉक्टर विघा खरे मैडम ,बोर्ड ऑफ मेंबर मानव देशमुख, मेहुल मरु, मोहन साहू, प्रवीण शर्मा शामिल हुए
वार्षिक बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी समय में शहर में मिक्स मार्शलआर्ट्स की ट्रेनिंग एवं प्रतियोगिता आयोजित करना था।
बैठक में जिम्मेदार पदाधिकारी ने आज के परिपेक्ष्य में मिक्स मार्शलआर्ट्स एवं सेल्फ डिफेंस की आवश्यकता युवक और युवती को सबसे ज्यादा जरूरत है यह कह कर प्रोजेक्टर के माध्यम से मिक्स मार्शलआर्ट्स चैंपियनशिप् एवं उसके नियम कानून को बारिकी से समझाया गया।
जनरल सेकेट्री नितिन जी ने बताया CGMMA एवं UFC आज के समय मे सर्वाधिक प्रचलित स्पोर्ट्स है, यह एक कमर्शियल स्पोर्ट्स के रूप में पूरे विश्व मे प्रसिद्ध होरहा है, CGMMA में कुल 9 लोगो के बोर्ड ऑफ मेंबर की कार्यकारिणी तैयार की है, जिसके अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी जी है, CGMMA का पहला प्रतियोगिता जनवरी में दुर्ग में आयोजित किया गया था आने वाले समय मे राजनांदगांव में भी यह प्रतियोगिता रखी जायेगी।
CGMMA बोर्ड ऑफ मेम्बर मानव देशमुख ने जानकारी दी कि राजनांदगांव जिले में बहुत जल्द CGMMA की कार्यकारणी घोषित की जाएगी जिससे आगे चल के जिले में राष्ट्रीय MMA चैंपियनशिप आयोजित किया जाएगा एवं ट्रेनिंग सेंटर तैयार किया जाएगा, साथ ही महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी ।
एमएमए द्वारा आयोजित बैठक में राजनांदगांव से कोच श्री मुरली भरद्वाज , पूर्व बॉडी बिल्डर मेहुल मारू, मोहन साहू, सरगुजा संभाग प्रभारी चंदन, MMA एथेलेटिक्स के अध्यक्ष शिमल, सत्यम सींग, प्रवीण शर्मा आदि खिलाड़ी उपस्थित थे , इस एनवल जनरल बाडी मिटिंग में एमएमए इंडिया के महत्वपूर्ण बैठक में रायपुर दुर्ग ,धमतरी, जगदलपुर, कवर्धा ,बिलासपुर, सरगुजा के ख्याति प्राप्त चुनिंदा मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों ने अपनी सहभागिता प्रदान की ।
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। डोंगरगढ़ में रोपवे…
*समाज की एकजुटता और शिक्षाप्रद समाज बनाने की अपील ** राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ कोसरिया यादव समाज…
राष्ट्रीय पंचायती दिवस के अवसर पर स्वामित्व योजना अंतर्गत 64 हितग्राहियों को मिला भूमि का…
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश मोहला 25 अप्रैल…
मोहला 25 अप्रैल 2025। भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत पद्म विभूषण,…
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे टूटने से भाजपा नेता और पूर्व गृहमंत्री रामसेवक…
This website uses cookies.