लघु कुटीर उद्योग एवं महिला स्वसहायता समूह तथा अन्य स्थानीय उत्पादकों द्वारा निर्मित विभिन्न श्रृंखलाओं में प्रोडक्ट उपलब्ध
पहले दिन ही 24 हजार 500 रूपए के उत्पादों की हुई बिक्री
राजनांदगांव। राज्य शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए गांव में तैयार उत्पादों एवं स्वसहायता समूहों, दस्तकारों कुम्भकारों तथा अन्य पारंपरिक व कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को शहरों के बाजार से जोडऩे लिए सी-मार्ट योजना कारगर साबिता हो रही है। जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में स्थानीय स्तर पर तैयार उत्पादों को शहर के बाजार से जोड़ा गया। इसी कड़ी में छुरिया विकासखंड मुख्यालय में आधुनिक शो-रूम की तरह सी-मार्ट की स्थापना की गई है। नवनिर्मित सी-मार्ट का शुभारंभ खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठजन उपस्थित थे।
सी-मार्ट का संचालन विकासखंड स्तर पर गठित समिति के पर्यवेक्षण में एनआरएलएम समूहों द्वारा किया जा रहा है। जहां मुख्य रूप से लघु कुटीर उद्योग एवं महिला स्वसहायता समूह तथा अन्य स्थानीय उत्पादकों द्वारा निर्मित विभिन्न श्रृंखलाओं में प्रोडक्ट जनसामान्य के लिए उपलब्ध है। रीपा अंतर्गत निर्मित मोरगांव के मसाला में धनिया, गरम मसाला, हल्दी एवं मसाले की अन्य वेरायटी उपलब्ध है।
गोबर से निर्मित दिया, बाती, मिक्चर, अगरबत्ती, मटर, चना, दाल, धूप, चंदन, फिनाईल, साबुन, घर की साज-सज्जा, स्टेशनरी एवं अन्य घरेलू उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध है। छुरिया में सी-मार्ट खुलने से स्थानीय नागरिकों में काफी उत्साह है। सी-मार्ट के पहले दिन ही 24 हजार 500 रूपए के उत्पादों की बिक्री हुई। सी-मार्ट खुलने से समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को मार्केट मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। स्वसहायता समूह की महिलाओं की सामग्री बिक्री होने से लाभ मिलेगा।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.