राजनांदगांव: जनता कांग्रेस छतीसगढ़-जोगी ने पांचवा स्थापना दिवस मनाया…

राजनांदगांव – जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी द्वारा 21 जून को पार्टी की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय होटल तनाला में कार्यक्रम आयोजित कर स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं सहित युवा नेताओ व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

Advertisements

सर्वप्रथम जनता कांग्रेस सुप्रीमो स्व अजीत जोगी को सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना भी सभी पदाधिकारियों द्वारा की गई। सभी नेताओं मुख्य अतिथि, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्यों व कार्यकर्ताओं द्वारा ‘छत्तीसगढ़ वंदन’ गाकर सभा की शुरुआत की, इसके पश्चात जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के भाषण का सभा मे उच्चारण किया।

लोधी ने सदस्यों को सदस्यता ग्रहण भी कराया। सभा मे सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने व आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमो पर अपनी बातें रखी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सरदार जरनैल सिंह भाटिया, जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी व अन्य वरिष्ठ नेताओं का फूल मालाओं द्वारा स्वागत करते हुए उनसे आशीर्वाद लिया।

सभा को सम्बोधित करते हुए भाटिया ने युवा कार्यकर्ताओ में ऊर्जा का संचार करते हुआ कहा कि स्व अजीत जोगी ने जिस उद्देश्य के साथ पार्टी का निर्माण किया था जिसमे उन्होंने पिछडो, गरीबो, महिलाओं, किसानों युवाओ के उत्थान के प्रति उनकी सोच रही उनको साकार करने की बात कही थी उनको पूरा करने का समय अब आ रहा है।

साथ ही छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों की सरकार बनाने हमे कृत संकल्प होना होगा। जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने सभा का सम्बोधन जोगी के पंक्तियों से शुरुआत की, जी भर के जिया हूं, मैत से क्यों डरूं, लौटकर फिर आऊंगा , कुच से क्यों डरु। संगठन के विस्तार ,सदस्यता अभियान, संगठन की मजबूती व जिले के ज्वलंत मुद्दों पर आने वाले दिनों में आन्दोलन, सभाओं आदि पर अपने विचार रखते हुए 1 साल का आगामी कार्ययोजना रखेंगी एवं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो को मिलजुल कर एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश भी दिए ।

अंत में विष्णु लोधी ने कहा जो लोग हमारी पीठ पीछे यह कह नहीं सकते हैं कि जोगी के पार्टी में कोई दम नहीं है उनको मैं कहूंगा कि ,जनाब इतनी भी बेसब्री क्या है, थोड़ा और सब्र रखिए अभी तो पार्टी शुरू हुई है। विष्णु लोधी ने नवनियुक्त पार्टी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराया ।

सभा के दौरान नवनियुक्त ब्लॉक व अन्य पदाधिकारीगणों को मुख्य अतिथि भाटिया व कार्यक्रम के अध्यक्षता, जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का सन्चालन पार्टी प्रवक्ता पीयूष दुबे ने किया। अंत मे जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए पार्टी के आगामी गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अन्य संगठन विस्तार पर भी चर्चा की। कार्यक्रम को पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत ठाकुर, राजनांदगांव जिला शहर अध्यक्ष शमशुल आलम , राजनांदगांव शहर अध्यक्ष युवा दीपक सोनी, ब्लॉक अध्यक्ष मिर्जा नू बैग , ईश्वरी वर्मा आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से कुलेश्वर वर्मा, राम टेम्भूरकर, अमर गोश्वामी, टिंकू देवांगन, पारस टंडेकर, कीर्ति वैष्णव, भगवती वर्मा, दालचंद साहू, संतोष सहारे, राजेन्द्र साहू,पवन शिवहरे, भुवन मंडावी, बिलाल सुलेन, देव सिन्हा, आकाश वर्मा,पिंकू मंडलोई, डामेश्वर साहू, खोमन उर्वसा, तिरथ कुमार, कोमल मानिक पूरी,मनसुख देवांगन, राजेश देवदास, दानी कुमार, जितेन्द्र यादव, आसिफ खान,खालिद क़ुरैशी, टिकेशकुमार,मनोज कुमार, हैनम,ताकेश्वर साहू,नूतन ठाकुर,प्रवीण साहू, प्रवीन वर्मा,रिंकू यादव,बैसाखू पटेल , अमन पटेल, सचिन,भरत वर्मा, राहुल यादव, चन्द्रकुमार साहू, श्रीमति पार्वती यादव, सावित्री मानिकपुरी, सरस्वती, शकुंतला रावत,ममता मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

RAHUL RAMTEKE

Recent Posts

दुर्ग: भारती विश्वविद्यालय के फॉर्मेसी संकाय में एक दिवसीय वेबिनार आयोजित…

दुर्ग। भारती विश्वविद्यालय के फार्मेसी संकाय के तत्वाधान में एक दिवसीय वेबिनार का आयोजन किया…

7 hours ago

राजनांदगांव: शांतिनगर में निर्मित सामुदायिक भवन का महापौर ने किया लोकार्पण…

राजनांदगांव 21 नवम्बर। वार्ड विकास की कडी में नगर निगम द्वारा वार्ड नं. 10 स्थित…

7 hours ago

राजनांदगांव: गुरूद्वारा चौक में अतिक्रमण कर पसरा लगाने वाले को हटाये…

नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता सक्रिय जी.ई.रोड जिला न्यायालय के पास लगे ठेला खोमचा व…

7 hours ago

राजनांदगांव: निगम का सिंगल यूज प्लास्टिक जप्ती अभियान चला लखोली क्षेत्र मंे…

10 दुकानदारों पर लगाये 2 हजार 8 सौ रूपये अर्थदण्ड,2 किलो पालीथिन जप्ती, कपड़े व…

7 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा आज सुबह पहुचे वार्डो में सफाई देखने…

नंदई, गंज चौक, पुराना बस स्टैण्ड में साफ सफाई देख हाजरी रजिस्टर की किये जॉच…

7 hours ago

राजनांदगांव : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर तक…

राजनांदगांव 21 नवम्बर 2024। संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशन एवं कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल…

10 hours ago

This website uses cookies.