राजनांदगांव:- आज दूसरा दिन भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजनांदगांव ने दिग्विजय महाविद्यालय में प्राइवेट छात्र छात्राओं से हो रहे 400 रुपये अवैध वसूली के विरोध में किया धरना प्रदर्शन।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सहमंत्री चिंटू सोनकर ने बताया आभविप के प्रतिनिधि मण्डल ने शुक्रवार को बातचीत करने का प्रयास किया किंतु इसके पश्चात भी कोई सार्थक निर्णय नही निकल इसके पश्चात शनिवार को ABVP के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर प्रदार्शन किया जिसमे प्राचार्य के अस्वाशन पर की सोमवार को नया निर्णय लिया जाएगा जो विद्यार्थियों के हित में होगा तब जाकर प्रदार्शन शांत हुआ किंतु जब विद्यार्थी सोमवार को कॉलेज फार्म जमा करने आये तो उनसे कहा गया कि 400 जनभागीदारी भी देना पड़ेगा तब जाकर विद्यार्थी सोमवार को और धरना में बैठ गए और जनभागीदारी अध्यक्ष के विरोध में नारेबाजी किये।
सोनकर में बताया कि दिग्विजय महाविद्यालय में प्राइवेट छात्र छात्राओं से गत दिनों जब से फार्म जमा किया जा रहा है तब से 30 रुपये अग्रेषण शुल्क बस लेकर फार्म जमा कर रहे थे किंतु 21/01/2022 को प्राचार्य यह आदेश जारी करते हैं की अब से 22/01/2022 से अग्रेषण शुल्क के साथ 400 रुपये जनभागीदारी शुल्क भी लिया जाएगा जिसका विरोध करने के लिए आज दूसरे दिन फिर दिग्विजय महाविद्यालय में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने विद्यार्थी परिषद के बैनर तले प्रदर्शन किया और यह मांग रखी कि जब से एडमिशन का फार्म भरना चालू हुआ है उस समय 30 रुपये लिया जा रहा था व जनभागीदारी शुल्क नहीं लिया जा रहा था
किंतु अब अचानक 22/01/2022 को ऐसा क्या हो गया कि दिग्विजय महाविद्यालय में अग्रेषण शुल्क के साथ 400 रुपये जनभागीदारी शुल्क लिया जा रहा हैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस निर्णय का विरोध किया है और कालेज प्रशासन से मांग किया कि इस प्रकार के लिए गए अनुचित निर्णय को जल्द से जल्द वापस लिया जाए नहीं तो आने वाले समय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और विशाल आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसका जवाब दें शासन प्रशासन की होगी।
उक्त विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदीप झा,आशीष सोरी, सौरभ रात्रे, देवा यादव,हरीश साहू , नंद कुमार रजक, विनोद टेम्बुलकर, विनोद जांगड़े सोहन कुमार साहू, चांदनी साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चिन्टू सोनकर
प्रदेश सहमंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़
मो. 7898277368
राजधानी रायपुर में पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर…
राजनांदगांव। शिक्षा विभाग ने दसवीं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों…
- दुर्लभ किस्म के रंगीन शिमला मिर्च की खेती जिले में अपने तरह का पहला…
राजनांदगांव के दिग्विजय स्टेडियम में इन दिनो राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है जहां…
User comments राजनांदगांव। महारानी लक्ष्मी बाई स्कूल के स्टाफ द्वारा लगातार जिला शिक्षा अधिकारी को…
राजनांदगांव। विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सड़कों का बुरा हाल है सड़कों की खस्ता…
This website uses cookies.