शिविर के लिये आयुक्त ने सौपा दायित्व
राजनंादगांव 25 जुलाई। नागरिकों की समस्याओं का निराकरण के लिये नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 के मध्य जन समस्या निवारण पखवाड़ा का आयोजन करने निर्देशित किया गया है, निर्देशानुसार निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने निगम सीमाक्षेंत्र के वार्डो में शिविर आयोजित करने अधिकारियों व कर्मचारियों दायित्व सौपा है।
शिविर के नोडल अधिकारी उपायुक्त श्री मोबिन अली एवं सहायक नोडल अधिकारी उप अभियंता श्री दीपक महला रहेगे।
जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के संबंध में आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा नागरिकों के समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिये जन समस्या निवारण पखवाड़ा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक आयोजन करने निर्देश दिये है, निर्देशानुसार निगम सीमाक्षेत्र के वार्डो में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 27 जुलाई शनिवार को मोतीपुर सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 1,2,3,4 व 8 के लिये प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे।
इसी प्रकार 29 जुलाई सोमवार को चिखली स्कूल में वार्ड नं. 5,6,7,9 व 10 के लिये शिविर, 30 जुलाई मंगलवार को बापू प्राथमिक शाला स्टेशन पारा में वार्ड नं. 11,12,13,14 व 15 के लिये शिविर, 31 जुलाई बुधवार को ठा.प्यारेलाल स्कूल में वार्ड नं. 16,17,18 व 19 के लिये शिविर, 1 अगस्त गुरूवार को रेवाडीह स्कूल सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 20,21 व 22 के लिये शिविर, 2 अगस्त शुक्रवार को कौरिनभाठा स्कूल में वार्ड नं. 42,43,44,45 व 46 के लिये शिविर,
5 अगस्त सोमवार को पुत्रीशाला में वार्ड नं. 23,24 व 37 के लिये शिविर, 6 अगस्त मंगलवार को भरकापारा स्कूल में वार्ड नं. 25,26 व 27 के लिये शिविर, 7 अगस्त बुधवार को लखोली सामुदायिक भवन में वार्ड नं. 28,29,30 व 31 के लिये शिविर, 8 अगस्त गुरूवार को लखोली प्राथमिक शाला में वार्ड नं. 32,33,34 व 35 के लिये शिविर, 9 अगस्त शुक्रवार को इंदिरा नगर स्वास्थ्य विभाग पानी टंकी में वार्ड नं. 36,38,39,40,41 व 48 के लिये शिविर एवं 10 अगस्त शनिवार को नल घर मोहारा में वार्ड नं. 47,49,50 व 51 के लिये शिविर का आयोजन किया गया है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शिविर आयोजन के लिये अधिकारियों व कर्मचारियों का दल गठित कर दायित्व सौपा गया है। शिविर में स्थानीय नागरिक समस्याएॅ यथा- नल कलेक्शन, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, समाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु,विवाह प्रमाण पत्र, भवन निर्माण अनुज्ञा, अनपत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार के प्रकरण तथा कई विविध छोटे छोटे कार्य जिनका निराकरण किया जायेगा।
साथ ही नल लीकेज, नलो मे पानी न आना, नालियों व गलियो की सफाई, कचरे की सफाई व परिवहन, सार्वजनिक नलों के प्लेटफार्म से पानी बहना, टूटी फूटी नालियों की मरम्मत, सडकों के गड्ढे पाटना, स्ट्रीट लाईट मरम्मत आदि समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा। शिविर में महापौर, अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदों, तथा जनप्रतिनिधियों की भी भागीदारी रहेगी। उन्हांेने नागरिकों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि को वार्डो में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर अपनी समस्या का समाधान करावे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.