छत्तीसगढ़

राजनांदगांव : जनसमस्या निवारण पखवाड़ा आज प्राप्त आवेदनों में गांधी सभागृृह के शिविर में ही 23 का निराकरण…

जनसमस्या निवारण पखवाड़ा

Advertisements

आज प्राप्त आवेदनों में गांधी सभागृृह के शिविर में ही 23 का निराकरण

तुरंत आयुष्मान कार्ड बना, कामनी यादव एवं कांती बाई यादव ने जताया आभार

राजनंादगांव 4 अगस्त। नगर निगम द्वारा वार्डवासियों की समस्या निवारण के लिये 27 जुलाई से वार्डो में जन समस्या निवारण शिविर लगाया जा रहा है। शिविर मे वार्डवासी पहुॅचकर अपनी शिकायत एवं मांग के संबंध में आवेदन देकर प्रसन्न हो रहे है कि लगातार 20 दिनों से हो रही बारिश के बीच वार्ड मंे आयोजित शिविर से उन्हें नगर निगम काम के लिये जाना नहीं पड़ रहा है।

इस बीमारी के मौसम में बिना भटके वार्ड में आयुष्मान कार्ड बनने पर लोग शासन के वार्ड में शिविर लगाने के कार्य की सराहना कर रहे है। आज हरेली त्यौहार एवं रविवार होने के बावजूद गांधी सभागृह के शिविर में 68 आवेदन प्राप्त हुये, प्राप्त आवेदनों में से 23 आवेदन का निराकरण हुआ तथा 20 लोगों ने मौसमी बीमारी और शुगर, बी.पी. की जॉच करा निःशुल्क दवा भी लिये।


जन समस्या निवारण के प्रत्येक शिविर का आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता तथा उपायुक्त व नोडल अधिकारी श्री मोबिन अली सहित अन्य अधिकारी मानिटरिंग कर रहे है। आज गांधी सभागृह में वार्ड नं. 24,25 व 38 के लिये आयोजित शिविर में जल विभाग केे 1, राशन कार्ड संबंधी 8, प्रधानमंत्री आवास योजना के 23, भवन नजूल के 2,

स्वास्थ्य विभाग व लोककर्म विभाग के 3-3, विद्युत विभाग के 1, शहरी आजीविका मिशन के 1, श्रमिक कार्ड पंजीयन के 5, आयुष्मान कार्ड पंजीयन के 18 तथा महिला बाल विकास विभाग संबंधी 3 इस प्रकार कुल 68 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमें संे श्रमिक कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड के सभी प्रकरणों का निराकरण कर कार्ड बनाया गया। इसके अलावा 20 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा प्राप्त किये।


आयुष्मान कार्ड तत्काल बना, कामनी यादव व कांति बाई यादव ने शिविर के लिये शासन का जताया आभार
गांधी सभागृह में आज आयोजित शिविर में आयुष्मान कार्ड पंजीयन के लिये प्राप्त 18 आवेदन का शिविर मंे ही निराकरण किया गया। सभी आवेदकों ने इसके लिये राज्य सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया कि रविवार अवकाश का दिन होने के बाद भी उनका वार्ड में भी आयुष्मान कार्ड बना, आयुष्मान कार्ड बनने से इस बीमारी के मौसम में उन्हे ईलाज करानंे में सुविधा होगी।

इस संबंध में अपना अनुभव साझा करते हुये जमातपारा निवासी श्रीमती कामनी यादव ने कहा कि उनकी बच्ची वेदिका यादव बिमारी के कारण अस्पताल में भरती थी,उस समय उन्हें इलाज कराने में आर्थिक कठिनाई का सामना करना पड़ा, क्योकि उनके पास आयुष्मान कार्ड नही था।

शिविर की जानकारी होते ही उसने आज आयुष्मान कार्ड बनाने पहुची और उसका तुरंत कार्ड बना, जिसपर उसने कहा कि आगे अब ईलाज के लिये उसे सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार जमातपारा के ही कांति बाई यादव ने कहा कि उसका आयुष्मान कार्ड बना था, पर बंद हो गया था, जिससे वह बहुत परेशान थी, पर आज शिविर मंे जाते ही पुनः पंजीयन कर कार्ड बन गया। कार्ड बनने पर उन्होंने वार्ड में शिविर लगाने के लिये राज्य सरकार का आभार जताया है।


जनसमस्या निवारण पखवाड़ा अंतर्गत कल 5 अगस्त सोमवार को काली माई मंदिर रोड भरकापारा स्कूल में वार्ड नं. 27,28 व 37 के लिये एवं 6 अगस्त मंगलवार को वार्ड ंन. 29,30,31 व 36 के लिये प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किये जायेगे।

आज के शिविर में वरिष्ठ पार्षद श्री शिव वर्मा सहित वार्ड पार्षद सुश्री मणिभास्कर गुप्ता, श्रीमती जया दुर्गेश यादव के अलावा शिविर प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्री मोबिन अली सहित समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व श्री अशोक देवांगन एवं विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

Lokesh Rajak

Recent Posts

रायपुर : मुख्यमंत्री ने कबीरधाम कलेक्टर और एसपी को हटाया…

लोहारीडीह की घटना: मुख्यमंत्री ने कबीरधाम कलेक्टर और एसपी को हटाया घटना की मजिस्ट्रियल जांच…

15 hours ago

राजनांदगांव : दोषियों पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस ने किया छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान…

0 आवश्यक वस्तुओं व शैक्षणिक संस्थान रहेगी चालू0 कांग्रेसजनों ने एक दिन पूर्व शहर में…

16 hours ago

राजनांदगांव : कलेक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक…

- कलेक्टर ग्राम रीवागहन, बरगा, इंदामरा में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में हुए शामिल…

17 hours ago

राजनांदगांव : मद्य व नशा निषेध सप्ताह 2 से 8 अक्टूबर तक…

राजनांदगांव 20 सितम्बर 2024। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मद्यपान, अन्य मादक…

17 hours ago

राजनांदगांव : अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर को…

राजनांदगांव 20 सितम्बर 2024। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा, संरक्षण तथा सम्मान के प्रति समाज में…

17 hours ago

राजनांदगांव : डोंगरगांव के विभिन्न ग्रामों में विकास कार्यों के लिए 7 लाख 50 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति…

राजनांदगांव 20 सितम्बर 2024। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने जिला पंचायत…

17 hours ago

This website uses cookies.