राजनांदगांव : जनहित में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राथमिकता से ऋण स्वीकृत कराएं बैंकर्स – कलेक्टर…

  • युवाओं एवं महिला स्वसहायता समूहों को ऋण देने में प्राथमिकता दें
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया
  • कृषि सेक्टर जैसे पशुपालन, मछलीपालन हेतु हितग्राही के लिए ऋण में प्राथमिकता देने कहा
  • कलेक्टर ने ली बैंकर्स की बैठक

राजनांदगांव कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज जिला स्तरीय समीक्षा समिति डीएलसीसी की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी बैंकर्स से कहा कि शासन द्वारा जनता के कल्याण एवं विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। योजना का प्राथमिकता से क्रियान्वयन होने और उन्हें समय पर ऋण उपलब्ध होने से उनका विकास होता है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि ऋण स्वीकृत कराने में बैंक की ेअग्रणी भूमिका होती है। समय पर हितग्राही को ऋण स्वीकृत से वे आर्थिक लाभ अर्जित कर आजीविका संचालित करने के साथ ही स्वावलंबी बनते हैं। हम सभी का दायित्व होना चाहिए कि शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिलना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए कुशलता के साथ कार्य करने और जनहित के कार्य को प्राथमिकता देने कहा है।

कलेक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को योजना अंतर्गत ऋण स्वीकृति दें। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना स्टैंड अप इंडिया योजना की उपलब्धि की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना युवाओं के लिए रोजगार का सृजन करने के साथ ही उन्हें सशक्त और मजबूत बनाने में मदद करता है। योजना अंतर्गत पात्र युवाओं को ऋण स्वीकृत करने में प्राथमिकता देने कहा है। कलेक्टर ने विशेष रूप से कृषि सेक्टर जैसे पशुपालन, मछलीपालन हेतु हितग्राही के लिए ऋण में प्राथमिकता देने कहा है।

उन्होंने कहा कि पशुपालन और मछलीपालन के क्षेत्र में आर्थिक आमदनी अर्जित करने की काफी संभावनाएं हैं। इस क्षेत्र के लिए ऋण स्वीकृति दिए जाने से हितग्राही अपना व्यवसाय का कुशलतापूर्वक संचालन कर सकता है।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि महिला हितग्राही महिला स्वसहायता समूह को ऋण स्वीकृति के प्रकरण में प्राथमिकता देवें। महिला समूह कोई भी व्यवसाय का संचालन ईमानदारीपूर्वक करते है। साथ ही समय पर प्रीमियम का भुगतान भी ईमानदारीपूर्वक करते हैं। कलेक्टर ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने एनआरएलएम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।

वहीं राष्ट्रीय शहरी आजीविका कार्यक्रम एनयूएलएल की प्रगति में कमी पर अपेक्षित लक्ष्य बढ़ाने निर्देशित किया। कलेक्टर ने बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देश के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की तथा वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्य की समीक्षा की। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने योजनान्तर्गत अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में बिना किसी विलंब के राशि स्वीकृत करने कहा।

इसी प्रकार प्रधानमंत्री जनधन योजना एवं आधार सीडिंग के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि इस योजना अंतर्गत शत प्रतिशत हितग्राहियों का आधार सीडिंग का कार्य हो जाना चाहिए। कलेक्टर ने किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी कैंपेन से संबंधित प्रकरण पर आवश्यक चर्चा किया। उन्होंने बैठक में कहा कि ग्राम सभा में किसानों से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा करने के साथ ही प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने कहा कि जिन हितग्राही का ऋण स्वीकृत किया गया गया है। उसके कार्यक्षेत्र में विजिट कर उनके कार्य का मूल्यांकन भी करें।

पशुपालन हेतु केसीसी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया और सभी बैंकों को डेयरी हेतु अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आरबीआई की सहायक महाप्रबंधक सुक्षिमा नाइक, लीड बैंक प्रबंधक श्री अजय कुमार त्रिपाठी एवं अन्य बैंकर्स उपस्थित थे।

Bhumika Dewangan

Recent Posts

मोहला : सम्मान: सीमा सशस्त्र बल के 61वीं वर्षगांठ पर नक्सल ऑपरेशन में अदम्य साहस के लिए मिला वीरता पदक पुरुस्कार…

- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…

9 hours ago

राजनांदगांव : “छत्तीसगढ़ हॉकी लीग: युवाओं के खेल कौशल को निखारने की अद्भुत पहल”-संतोष पाण्डेय…

"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…

10 hours ago

राजनांदगांव : किसानों को कृषि के उन्नत तकनीक के साथ शासन की योजनाओं से कराया गया अवगत…

सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…

10 hours ago

खैरागढ़: बाल नेत्र सुरक्षा अभियान के तहत 7367 छात्रों का किया नेत्र परीक्षण…

दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…

10 hours ago

राजनांदगांव : महतारी शक्ति ऋण योजना के अंतर्गत 25 हजार रूपए तक ऋण भी उपलब्ध कराने का लिया गया निर्णय…

*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…

10 hours ago

This website uses cookies.