राजनांदगांव 29 जुलाई 2021। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा विकासखंड अम्म्बागढ़ चौकी के निरीक्षण के दौरान ग्राम ओटेबांधा में बच्चों के मोहल्ला क्लास को देखकर अचानक रूके और बच्चों से मिलने क्लास पहुंचे। क्लास में जब गांव के ऋषिकेश ने 12 का पहाड़ा सुनाया तो उन्होंने प्रभावित होकर उसे अपना पेन दे दिया। गणेश्वरी ने एबीसीडी सुनाया।
इसी तरह अन्य बच्चों ने भी प्रश्रों के जवाब दिए। कलेक्टर ने उत्तर सुनकर प्रसंन्नता जाहिर की और बच्चों को पुरस्कार देकर सराहना की। उन्होंने बच्चों से आगे इसी तरह मन लगाकर पढऩे के लिए कहा। इसके साथ ही कक्षा में बच्चों से पुस्तक मिलने की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि पुस्तक मिल गई है।
मोहल्ला क्लास के शिक्षक श्यामलाल ओड़मरिया ने बताया कि कोविड-19 में स्कूल बंद होने के बाद बच्चों को लगातार शिक्षा प्रदान करने के लिए मोहल्ला क्लास में पढ़ा रहे है। इस क्लास में कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं के बच्चे पढऩे आते है। कुल 45 बच्चे मोहल्ला क्लास में पढ़ते है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम मोहला ललितादित्य नीलम, जनपद सीईओ भानूप्रताप चुरेन्द्र, नायब तहसीलदार एचएन खुटे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव। संचालक संचालनालय आयुष विभाग रायपुर छत्तीसगढ़ जिला आयुर्वेद अधिकारी कबीरधाम के द्वारा विकासखंड स्तरीय…
राजनांदगांव। विगत 5 वर्षों से वेतन वृद्धि न होने पर छत्तीसगढ़ सेजेस टीचर्स एंड एम्पलाइज…
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब तत्काल सायबर सेल एवं बसंतुपर व यातायात…
आवास योजना से बदल रहा है शहरी जीवन राजनांदगांव 13 जनवरी। राजनंादगांव निकाय क्षेत्र में…
जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त राजनांदगांव 13 जनवरी। केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं…
बसंतपुर की सर्वजीत कौर एवं हल्दी के केवलराम निषाद ने कहा कि बिना अस्पताल जाये…
This website uses cookies.