छत्तीसगढ़

राजनांदगांव: जल जीवन मिशन से घर में ही नल से स्वच्छ जल मिलने से बदली ग्राम मुरमुंदा की तस्वीर…


– हर घर नल से जल मिलने पर ग्रामीण जन-जीवन में आया अभूतपूर्व परिवर्तन
राजनांदगांव 02 दिसम्बर 2024। जिला मुख्यालय राजनांदगांव से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा में जल जीवन मिशन अंतर्गत घर में ही नल से स्वच्छ जल मिलने से गांव की तस्वीर ही बदल गयी है। लगभग 200 परिवार वाले इस गांव में अब ग्रामीणों को घर पर ही स्वच्छ जल मिलने लगा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य हर घर तक नल द्वारा स्वच्छ और सुरक्षित पानी पहुंचाना है। जल जीवन मिशन से हर घर नल से जल मिलने पर ग्रामीण जीवन में अभूतपूर्व सुधार हुआ है।

Advertisements


सरपंच श्रीमती कल्पना साहू ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत मोंगरा समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत लगभग 43 एफएचटीसी कनेक्शन कर गांव में नल जल योजना स्थापित की गयी है। जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पानी मिल रहा है। स्वच्छ पानी की उपलब्धता से जल जनित बीमारी में कमी आयी है और ग्रामीण स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। पानी लाने में लगने वाला समय बचाने के कारण ग्रामीण महिलाओं को अन्य कार्यों में शामिल होने का अवसर मिल रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हुआ है।

जल जीवन मिशन अंतर्गत गांव में जल संरक्षण और जल के कुशल उपयोग के लिए जागरूकता कार्यक्रम सतत चलाये जा रहे हंै। जिससे पेयजल उपलब्धता की दीर्घकालिक स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत 1730 मीटर की डिस्ट्रीब्यूशन एवं 850 मीटर की राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाकर गाव में पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है।

ग्राम मुरमुंदा हर घर जल घोषित हुआ है। गांव की निवासी श्रीमती शशि शिवारे ने बताया की जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल मिलने से न केवल पानी की समस्या का समाधान हुआ है, बल्कि यह ग्रामीण विकास और आर्थिक समृद्धि का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बन गया है। उन्होंने जल जीवन मिशन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Lokesh Rajak

Recent Posts

राजनांदगांव : आयुक्त ने शहर के आंतरिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा…

सफाई ठेकेदारों को अपने ठेका वार्ड के आस पास वार्ड में सफाई कर सहयोग करने…

1 hour ago

राजनांदगांव: डबरी में मछली पकड़ने का प्रयास करते मजदूर की डूबने से हुई मौत…

राजनांदगांव। रेल्वे पटरी के सुधार कार्य के लिए दीगर जिले से आये मजदूर की डबरी…

6 hours ago

प्रेमिका को खेत में दफना कर ऊपर से लगाया धान का रोपा, 5 महीने बाद खुला राज…

जशपुर जिले में बीते 5 माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई नाबालिग…

8 hours ago

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा 03 उप निरीक्षकों को स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर किया पदोन्नत…

राजनांदगांव। विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत् पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के आदेश दिनांक 11.10.2024 के माध्यम…

23 hours ago

राजनांदगांव: आयुक्त विश्वकर्मा ने अति आवश्यक सेवा में कार्यरत कर्मचारियों से अपने काम में लौटने की अपील की…

प्लेसमेंट कर्मचारी अपने कार्य में उपस्थित रहे, ऐजेन्सी से आयुक्त ने कहा राजनंादगांव 11 दिसम्बर।…

23 hours ago

राजनांदगांव: महापौर ने कर्मचारियों के मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील…

*मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत कार्यरत स्वच्छता दीदीयों की दो माह के लंबित मानदेय भुगतान के…

23 hours ago

This website uses cookies.