राजनांदगांव 22 मार्च। नगर पालिक निगम राजनांदगांव द्वारा समस्त शहरवासियों को विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं देते हुये जल संरक्षण में भागीदारी बनने अपील की गयी है। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है, इसका प्रमुख उद्देश्य पानी के महत्व को जान पानी बचाने संकल्प लेना है।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि आज पेड पौधे कटने के कारण वर्षा ऋतु में पर्याप्त मात्रा में वर्षा नहंी हो पाती है, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है। भविष्य में पानी की समस्या से बचने पर्यावरण संरक्षण अत्यांत आवश्यक है। इसी प्रकार जल संरक्षण में भी जन भागीदारी अति आवश्यक है। क्योकि जल संरक्षण हमारा दायित्व ही नही हमारा कर्तव्य भी है। इसके लिये हमे अपने घरों व आस पास व्यर्थ पानी नहीं बहने देना है, नलों मंे टोटीयों का उपयोग करना है,
आवश्यकता अनुसार पानी का उपयोग करना है। उन्होंने कहा कि जल स्तर में वृद्धि करने रेन वाटर हारवेस्टिंग सबसे बड़ा उपाय है, सभी लोग अपने घरों में रेन वाटर हारवेस्टिंग लगाये तथा सोकपीट का निर्माण करें, ताकि घर में उपयोग किया हुआ खराब पानी सोकपीट में जाये और भूमि में नमी बनी रहे। इससे जल स्तर में वृद्धि होगी। उन्होंने विश्व जल दिवस के अवसर पर पानी बचाने, जल संरक्षण करने संकल्प लेने की अपील की है।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.