राजनांदगांव 29 जून 2023। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला एवं तहसील स्तर पर शिकायत सेल का गठन कर मोबाईल नंबर उपलब्ध कराएं। स्वीप अंतर्गत कॉलेज एवं स्कूल के प्राचार्य की बैठक लें। 18 आयु वर्ष के युवाओं को स्वीप की गतिविधियों से जोड़ते हुए मतदान के लिए प्रोत्साहित करें। मतदान केन्द्र के युक्तियुक्तकरण का कार्य प्राथमिकता देते हुए सुनिश्चित करें। सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए।
मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर सुविधाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ईव्हीएम एवं वीवीपैट जागरूकता अभियान अंतर्गत जनसामान्य के प्रदर्शन हेतु उपलब्ध कराएं जाएगें। सभी तहसीलों में एक कक्ष मतदान केन्द्र के रूप में निर्धारित करें और वहां कर्मचरियों की ड्यूटी लगाकर ईवीएम एवं वीवीपैट का प्रदर्शन करना है।
डिस्पले कार्यालयीन समयावधि में करेंगे तथा प्रतिदिन ईव्हीएम मशीनों को नियमानुसार सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने माईक्रो आबजर्वर की ड्यूटी विधानसभावार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाना है। इसके लिए मतदान केन्द्रों में मोबाईल नेटवर्क की जानकारी पहले से प्राप्त कर लें। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तथा संवेदनशील मतदान केन्द्रों में पुलिस विभाग से समन्वय करते हुए कार्य करें। एसएसटी एवं
एफएसटी टीम का गठन करने के लिए कहा। उन्होंने मतदान दलों के लिए सामग्री वितरण, पार्किंग, प्रशिक्षण, मास्टर ट्रेनर्स, स्वीप सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। रूट चार्ट, ईव्हीएम, मतदान दल गठन, मतदान सामग्री, वितरण व वापसी, वाहन व्यवस्था, प्रशिक्षण, निर्वाचन कार्य में उपयोग आने वाले सॉफ्टवेयर, शिकायत सेल तथा बूथ लेवल मैनेजमेंट प्लान हेतु प्रभारी अधिकारी के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नोडल अधिकारियों से मेनपॉवर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, स्वीप, मटेरियल मैनेजमेंट, ट्रासपोर्ट मैनेजमेंट, लॉ एण्ड आर्डर-वीएम एण्ड सेक्यूरिटी प्लॉन, एमसीसी, ईव्हीएम मैनेजमेंट, बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एण्ड ईटीपीबीएस, कम्युनिकेशन प्लान, इलेक्ट्रोल रोल्स, कम्प्लेंट रिड्रेसल एण्ड वोटर हेल्पलाइन, माईक्रो ऑब्जर्वर, कम्प्यूटरीजेशन, सायबर सेक्यूरिटी एण्ड आईटी, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, मीडिया, ऑब्जर्वर से उनके कार्यों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि द्वितीय संक्षिप्त पुननिरीक्षण के लिए घर-घर जाकर सर्वे का कार्य किया गया है। मतदान के लिए युक्तियुक्तकरण 24 जुलाई 2023 तक होगा।
प्रारंभिक प्रकाशन की तैयारी, प्रारंभिक प्रकाशन, दावा आपत्ति, दावा आपत्ति के निराकरण के संबंध में चर्चा की। अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर 2023 तक होगा। उन्होंने ईव्हीएम, वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में बुनियादी सुविधाएं होनी चाहिए। पेयजल, छांव, प्रकाश एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए। मतदाताओं को मतदान के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े, इसके लिए मतदान केन्द्रों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है।
निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को नियमावली एवं निर्देशों व प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान देने कहा। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन कार्य में समय देते हुए व्यवस्थित निर्वाचन के लिए अभी से तैयारी करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, डिप्टी कलेक्टर श्री अमिय श्रीवास्तव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिल्पा देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। शहर मंे अतिक्रमण कर ठेला खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस…
राजनांदगांव 4 दिसम्बर। पशु मालिकों की लापरवाही से मवेशी निगम सीमाक्षेत्र के चौक चौराहों में…
- किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ के प्रति किया जाएगा जागरूक- हिमोग्लोबिन का किया जाएगा परीक्षण-…
प्रभारी सचिव श्री अविनाश चंपावत ने धान खरीदी केन्द्र गठुला, ग्राम बोईरडीह में जल जीवन…
राजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वर्चुअल बैठक में शासकीय…
- 7 दिसंबर से 24 मार्च तक टीबी मुक्त भारत अभियानराजनांदगांव 04 दिसम्बर 2024। कलेक्टर…
This website uses cookies.