महापौर ने की सभी से वैक्सीन लगाने की अपील
राजनांदगांव 10 जुलाई। कोरोना संक्रमण से बचने विभिन्न सेन्टरों के माध्यम से नागरिको को वैक्सीन लगाया जा रहा हैै। इसी कडी में नंदई रोड स्थित बडी मस्जिद (जामा मस्जिद) मंे भी मस्जिद कमेटी द्वारा वेक्सीन सेन्टर प्रारंभ किया गया, जहॉ आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख की उपस्थिति में टीकाकरण प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री सुदेश देशमुख, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमेन श्री गणेश पवार, दिग्विजय महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री रईस अहमद शकील, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष श्री कोमल ंिसह राजपूत, जामा मस्जिद के अध्यक्ष श्री मन्नान खान रिजवी सहित श्री वीरू चौहान व श्री मोहन साहू उपस्थित थे।
जामा मस्जिद में टीकाकरण केन्द्र प्रांरभ करने पर महापौर श्रीमती देशमुख ने मस्जिद कमेटी को बधाई देते हुये कहा कि कोरोना से जंग जीतने में टीका लगाना प्रभावी उपाय है, जिसमें आप लोग की भी सहभागिता हो रही है। कोरोना की दुसरी लहर के चपेट में देश विदेश सहित हमारे राज्य एवं शहर के अधिकांश लोग आये है, जिनमें बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी जाने भी गवाई है। कोरोना का कहर अभी कम हुआ है, लेकिन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है और विशेषज्ञों के अनुसार अगामी एक दो माह में तीसरी लहर आने की संभावना है।
जिससे निपटने एवं बचने टीकाकरण अत्यंता आवश्यक हैै। उन्होंने कहा कि आज शासन प्रशासन द्वारा वेक्सीनेसन के लिये शहर के अनेक स्थानों में वेक्सीन सेन्टर खोला गया है, जिसमें सहभागिता निभाते हुये विभिन्न सामाजिक संस्था द्वारा भी टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ किया गया है और आज मुस्लिम समाज के द्वारा भी जामा मस्जिद में टीकाकरण किया जा रहा है। इससे समाज सहित आस पास के लोगों को टीका लगाने में सुविधा होगी।
उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना से बचने एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखने अपने नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका अवश्य लगावे, तभी हम कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य जीवन जी सकते है।
जामा मस्जिद के अध्यक्ष श्री रिजवी ने कहा कि इस सेन्टर में समाज के लोगों के अलावा सभी वर्ग के लोगों को टीका लगाया जायेगा। इस अवसर पर हाजी शेख नईमुद्दीन मनिहार, हाजी अब्दुल रहमान सौलंकी सहित मस्जिद कमेटी के कलाम खान, सैय्यद दंवाल हुसेन, मो. स्माईल शेख, मो. नौसाद खान राजा, मो. वसीम झाडुदिया आदि उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.