राजनांदगांव- युवाओं के लोकप्रिय नेता जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी संस्कृति विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत का युवा कांग्रेस, कांग्रेस अल्पसंख्यक पदाधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेस एवं युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बाजे गाजे फटाके एवं फूल मालाओं से पोस्ट ऑफिस चौक में भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत समारोह के बाद प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत जितेंद्र मुदलियार एवं युवा कार्यकर्ताओं के साथ राजनांदगांव के पूर्व विधायक एवं जनप्रिय नेता शहीद स्वर्गीय उदय मुदलियार एवं शहीद अल्लानूर भिंडसरा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों एवं उनके साथ बिताए हुए पलों को भाव पूर्ण रूप से याद किया।
प्रभारी मंत्री ने जितेंद्र मुदलियार के नेतृत्व में उमड़ी युवाओं के जनसैलाब को देखकर मुदलियार की प्रशंसा की एवं राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाएं दी।
जितेंद्र मुदलियार ने बताया कि प्रभारी मंत्री भगत का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया सर्वप्रथम पगड़ी पहनाकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि आदिवासी नेता होने के नाते छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को संजोने के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया है। मंत्री भगत बेहद सरल स्वाभाव एवं जनसेवा के लिये निस्वार्थ रूप से कार्य करने के लिए जाने जाते है। प्रभार के दौरान जिले वासियों के चहेते बन गए।
राजनांदगांव के प्रथम आगमन पर पोस्ट ऑफिस चौक में मंत्री का भव्य स्वागत किया गया। जिसमे कांग्रेस के वरिष्ट नेता इकरामुद्दीन सोंलकी, राकेश जोशी, विवेक वासनिक, रूबी गरचा, निगम अध्यक्ष हरिनारायण धकेता, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर, प्रेम रूपचंदानी, अशोक पंजवानी, महेंद्र बहादुर सिंह, मामराज अग्रवाल, गोपीचंद गायकवाड़, भावेश अग्रवाल, रोमेश शर्मा, मोंटू झाबक, कदीर बड़गुजर, असगर बेग, बाबा राठौर, शकुर चौहान, महेश यादव एवं यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव सुनील आहूजा युवा कांग्रेस अध्यक्ष चेतन भानुशाली अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष राजिक सोंलकी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक नितिन बतरा, प्रति वैष्णव, निखत परवीन, लक्षण साहू, राकेश चंद्रकर, ब्लाक अध्यक्ष गुरभेज मखीजा, मोंटू थॉमस, वीरेंद्र चंद्राकर, शाहिद भिंडसरा, गोलू नायक, तारा साहू, मक्कू वैष्णव, अभिषेक यादव, जुनैद बड़गुजर, गोलू महानन्द, ललित मरकाम, दुर्गेश राजपूत, राजा चौहान, अमित कुशवाहा, शेक आशिफ़, पप्पू रजक, हीरेन्द्र जांगड़े, आशीष साहू, तरुण साहू, गोपी टंडन, लेखु यादव, सोनू साहू, भारती राहुल बांढे, रमेश साहू, हिमालय बांढे, गौतम निषाद, ईस्वर निषाद, भरत साहू, रविकांत, मनीष साहू, राहुल साहू, शाहील खान, लिकेश रूपचंदानी आदि बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.