राजनांदगांव – प्रदेश देवांगन समाज छत्तीसगढ़ के आव्हान पर आज पूरे प्रदेश में जिला,तहसील, विकासखण्ड,में माननीय राज्यपाल महोदया,मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे प्रदेश में समाज एकजुटता का परिचय दिया है ।
ज्ञात हो कि 1 अक्टूबर 2020 देवांगन समाज के एक होनहार युवा भागवत देवांगन जिला जांजगीर चापा का निवासी जो कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कालेज जबलपुर मध्यप्रदेश में एमडी आर्थोपीडिक का छात्र था उसी कालेज में रैंगिग के नाम से 4 छात्र आये दिन मारपीट कर,पैसा उगाही का अवैध कार्य करते थे,एवं शारीरिक प्रताड़ना देते थे उक्त दिनांक को परिवार वाले को मौत की खबर की सूचना,दिया गया,मौत का कारण फांसी लगाकर आत्महत्या बताया गया जो कि हास्टल प्रभारी डॉ. अरविंद शर्मा,एवं रैंगिग से परेशान करने वाले आरोपी छात्र सलमान खान,विकास द्विवेदी,अमन गौतम,अभिषेक गेमें शुभम शिंदे,के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध करने जिलाधीश महोदय श्री टी के वर्मा जी को ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमें जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष श्री दुर्जन देवांगन जी,सचिव श्री नरेन्द्र देवांगन जी,श्री छगन देवांगन जी,श्री महेश देवांगन जी,श्री उदयराम देवांगन जी,श्री मुकेश देवांगन जी,श्री लुकचन्द देवांगन जी,देवेश देवांगन सहित कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए ।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.