राजनांदगांव 30 जुलाई 2021। जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप ने आज जिला न्यायालय राजनांदगांव में स्थित पॉक्सो न्यायालय में चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर प्रत्येक जिला न्यायालय या तालुका में स्थित पॉक्सो न्यायालय में चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) बनाने का निर्देश दिए गए है।
पॉक्सो न्यायालय के न्यायाधीश शैलेश शर्मा ने बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बालक या बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के पीडि़त एवं पीडि़ता को अपने घर जैसा वातावरण दिये जाने के उद्देश्य से चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) तैयार किया गया है। जिसका उद्देश्य ऐसे बालक या बालिका जिनके साथ अपराध घटित हुआ है तथा जिन्हें न्यायालय के समक्ष साक्ष्य देने हेतु उपस्थित होना है, उन्हें घर जैसा वातावरण मिले, जिससे वे पीठासीन अधिकारी तथा स्टाफ को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उनके साथ हुए घटनाओं के संबंध में बिना किसी डर-भय के बातों को साझा कर सकें। जिसके द्वारा न्यायालय को ऐसे गंभीर मामलों में उचित न्याय-निर्णयन किया जाना संभव हो सके।
चाईल्ड फै्रंडली रूम (कक्ष) में बच्चों के खेलने के लिए खिलौने, रंगे-बिरंगे पेंटिंग्स, कॉमिक्स की किताबें, मनोरंजन के साधन के साथ-साथ कार्टून एवं पढ़ाई से संबंधित वर्ण अक्षर से दीवारों को सजाया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव एवं जिला प्रशासन, नगर पालिक निगम राजनांदगांव के संयुक्त प्रयास से कक्ष का निर्माण किया गया है।
इस अवसर पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती सत्यभामा अजय दुबे, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज एक्ट) श्री मंसूर अहमद, प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय शैलेश केतारप, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश दीपक गुप्ता, अपर सत्र न्यायाधीश एफटीसी अभिषेक शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मोनिका जायसवाल सहित विवेक गर्ग, श्रीमती भावना नायक, श्रीमती अनिता कोशिमा रावटे, सुश्री आकांक्षा राठौर, आलोक अग्रवाल, सचिव देवाशीष ठाकुर, जिला अधिवक्ता संघ राजनांदगांव के अध्यक्ष मनोज चौधरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व न्यायालय के कर्मचारी, पुलिस जवान एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित थे।
- सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मोहला 22 दिसंबर…
- गृहमंत्री अमित शाह के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड वीरता पदक से सम्मानित हुए रोहित कुमार…
"रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी का प्रयास खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्त्रोत" - खूबचंद पारख साईं राजनांदगांव और…
सुशासन सप्ताह अंतर्गत विकासखंडों में किसान सम्मेलन का आयोजन - विष्णु की पाती पाकर गदगद…
दृष्टि दोष से पीड़ित छात्र-छात्राओं का तत्काल हुआ इलाज पीड़ित छात्रों को दवाई के साथ…
*जनादेश परब* *- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का संदेश विष्णु की पाती पाकर महतारी…
This website uses cookies.